मेजर लीग फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बैकहम ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ धन जुटाने के लिये अनूठी मुहिम शुरू की है जिसमें उनके साथ ‘फाइव ऑन फाइव मैच’ खेलने का मौका मिलेगा । यह उस पैकेज का हिस्सा है जिसमें इंग्लैंड के इस स्टार फुटबॉलर के साथ लंच करने और ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का मौका भी दिया जायेगा ।
यह नीलामी आल इन चैलेंज का हिस्सा है जिसका मकसद कोरोना वायरस महामारी में गरीबों के लिये खाने का बंदोबस्त कर रहे संगठनों की मदद करना है।
इनमें ‘मील ऑन व्हील्स’, ‘नो किड हंगरी’, ‘ अमेरिकाज फूड फंड’, ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ और ‘फीडिंग अमेरिका’ शामिल हैं । मेजर लीग का सत्र 12 मार्च को ही खत्म कर दिया गया था ।
44 साल के बेहकम ने अपने पूर्व क्लब मैंनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और पेरिस सेंट जर्मेन को भी चैरिटी में जुड़ने के लिए अपने वीडियो संदेश के माध्यम से चैलेंज दिया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/34Y0ei7
No comments:
Post a Comment