लासएंजिलिस। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए खेल जगत के हर टूर्नामेंट को या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उसे रद्द कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब अमेरिकी पीजीए ने अगले महीने होने वाली सीनियर पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप रद्द करने का ऐलान किया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 24 मई के बीच होने वाला था।
यह टूर्नामेंट बेंटन हार्बर मिशीगन में होना था लेकिन 23 मार्च तक अपने घरों में ही रहने के आदेश के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया। अमेरिकी पीजीए के मुख्य कार्यकारी सीथ वॉ ने कहा, ‘‘भले ही हम सभी बहुत निराश हैं लेकिन हम सभी समझते हैं कि आम लोगों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। ’’
सीनियर पीजीए चैंपियनशिप 2021 में ओकलाहोमा में सदर्न हिल्स कंट्री क्लब में खेली जाएगी लेकिन यह टूर्नामेंट 2022 में फिर हार्बर शोर्स में वापसी करेगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wal6Wx
No comments:
Post a Comment