Reality Of Sports: हॉकी इंडिया कोविड-19 से पार पाने के लिये 25 लाख का योगदान देगा

Wednesday 1 April 2020

हॉकी इंडिया कोविड-19 से पार पाने के लिये 25 लाख का योगदान देगा

Hockey India to contribute 25 lakhs to overcome Kovid-19 Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA

दिल्ली। हॉकी इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया। हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये विशेष आपात कोष की घोषणा की है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस मुश्किल घड़ी में इस संकट से लड़ने के लिये एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का समय है। हाकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान का सर्वसम्म्त फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हॉकी को हमेशा इस देश के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिये अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wKYzjA

No comments:

Post a Comment

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...