Reality Of Sports: NZ vs IND 5th T20I Cricket Score : भारत की नजर क्लीन स्वीप पर, न्यूजीलैंड के सामने सम्मान बचाने की चुनौती

Saturday, 1 February 2020

NZ vs IND 5th T20I Cricket Score : भारत की नजर क्लीन स्वीप पर, न्यूजीलैंड के सामने सम्मान बचाने की चुनौती

न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां बे ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद अब इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। कीवी टीम को पिछले दो मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि उनकी टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी। भारतीय टीम ने चौथे मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था। इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी। अब सीरीज के आखिरी मैच में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने पर भारतीय टीम की नजर होगी।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ue2Ryp

No comments:

Post a Comment

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...