पिछले साल इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाल इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बकिंघम पैलेस में शाही सम्मान दिया गया। स्टोक्स के अलावा जोस बटलर, इयोन मोर्गन, कोच ट्रेवर बेलिस और जो रूट को भी सम्मानित किया गया। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉर्गन को CBE नियुक्त किया जाना है और रूट को MBE बनाया जाना है, जबकि बेलिस को OBE बनाया जाएगा। उन्होंने ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम हाथों ये पुरस्कार प्राप्त किए।
🎖 Ben Stokes OBE
— England Cricket (@englandcricket) February 25, 2020
🏅 Jos Buttler MBE
Congratulations @benstokes38 & @josbuttler! 👏 pic.twitter.com/ZHPJ8A4Y11
स्टोक्स को क्रिकेट में शानदार सेवाओं के लिए मोस्ट एक्सीलैंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (OBE) के ऑफिसर का सम्मान दिया गया। वहीं, बटलर को मोस्ट एक्सीलैंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (MBE) का सदस्य बनाया गया।
🏏 Congratulations @benstokes38 OBE, honoured at Buckingham Palace today for services to Cricket by The Duke of Cambridge 🎖️ pic.twitter.com/A6u6pMnk2X
— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) February 25, 2020
गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने साल 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में 84 रनों की पारी खेलते हुए मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया। यही नही, स्टोक्स ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 135 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। दूसरी तरफ विश्व कप फाइनल में बटलर की एक थ्रो ने मैच पूरी तरह इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया था।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3c3e9Xz
No comments:
Post a Comment