Reality Of Sports: जॉय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Tuesday, 25 February 2020

जॉय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

जॉय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल Image Source : GETTY IMAGES

सिडनी। तेज गेंदबाज जॉय रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

रिचर्डसन पिछले साल विश्व कप से पहले चोटिल हो गये थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला 13 मार्च से सिडनी में शुरू होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डी'आर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2uvIGfz

No comments:

Post a Comment

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़ रुपये

IND-W vs SA-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन...