Reality Of Sports: IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

Wednesday, 26 February 2020

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी Image Source : BCCI

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को ट्विटर पर वॉर्नर का एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

डेविड वॉर्नर ने वीडियो के माध्यम से कहा, "मैं इस आने वाले आईपीएल 2020 में कप्तानी करने के लिए रोमांचित हूं। मैं एक बार फिर टीम की अगुवाई करने का मौका देने के लिए SRH का बहुत आभारी हूं।"  उन्होंने आगे कहा, "मैं केन और भुवी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरह से आप लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में टीम का नेतृत्व किया, आप लोगों ने एक उत्कृष्ट काम किया। मुझे यह मौका देने के लिए एक बार फिर टीम प्रबंधन का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। मैं इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया था और वह IPL 2018 में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। उनकी जगह केन विलियमसन ने आईपीएल के 11वें सत्र में कप्तानी की थी। 

आईपीएल में वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। साल 2009 से आईपीएल का हिस्सा रहे वॉर्नर 126 मैचों में 142.39 की स्ट्राईक रेट और 43.17 की औसत से 4706 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 44 अर्धशतक निकल चुके हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VxgEM1

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...