न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा जहां भारत सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार पर चर्चा की।
शास्त्री ने कहा, "यह लाल गेंद है, हम सफेद गेंद के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में स्थितियां काफी हद तक समान हैं। हम यहां कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। हम खराब खेले। ऐसा उलटफेर अच्छा है क्योंकि जब आप हर समय जीत रहे होते हैं तो आपके मानसिकता निश्चित हो जाती है। ये सीखने का मौका है, आप परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। यह एक अच्छा सबक है और लड़के चुनौती के लिए तैयार हैं।"
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वेलिंग्टन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। बुमराह ने इसी साल पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं। हालांकि वापसी के बाद से ही बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मोहम्मद शमी का भी रहा है।
कोच शास्ती ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, "बुमराह 5 या 6 विकेट झटकने के बहुत करीब है। यह कल भी हो सकता है। इसी तरह शमी (मोहम्मद) के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है।"
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टरचर्च में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PwaQOS
No comments:
Post a Comment