Reality Of Sports: वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती

Thursday 27 February 2020

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा जहां भारत सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार पर चर्चा की।

शास्त्री ने कहा, "यह लाल गेंद है, हम सफेद गेंद के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में स्थितियां काफी हद तक समान हैं। हम यहां कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। हम खराब खेले। ऐसा उलटफेर अच्छा है क्योंकि जब आप हर समय जीत रहे होते हैं तो आपके मानसिकता निश्चित हो जाती है। ये सीखने का मौका है, आप परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। यह एक अच्छा सबक है और लड़के चुनौती के लिए तैयार हैं।"

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वेलिंग्टन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। बुमराह ने इसी साल पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं। हालांकि वापसी के बाद से ही बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मोहम्मद शमी का भी रहा है।

कोच शास्ती ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, "बुमराह 5 या 6 विकेट झटकने के बहुत करीब है। यह कल भी हो सकता है। इसी तरह शमी (मोहम्मद) के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है।"

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टरचर्च में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PwaQOS

No comments:

Post a Comment

SRH ने जीत के साथ तोड़ा टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, हेड-अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए इस मुक...