Reality Of Sports: IND vs NZ : न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पृथ्वी शॉ हुए फ्लॉप तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

Sunday, 23 February 2020

IND vs NZ : न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पृथ्वी शॉ हुए फ्लॉप तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास

Prithvi Shaw Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ में पृथ्वी को सलामी बल्लेबाजी के लिए चुना, मगर उन्होंने सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और सस्ते में आउट होकर चलते बने। शॉ पहली पारी में बोल्ड तो दूसरी पारी में कैच दे बैठे। इस तरह एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले शॉ पर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया में जमकर फूट रहा है। 

पहली पारी में 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर जहां शॉ इनस्विंग गेंद पर बोल्ड हुए तो दूसरी पारी में वो सिर्फ 14 रन बना सके। इतना ही नहीं शॉ की बल्लेबाजी में खराब तकनीक फिर से उजागर हुई और उन्होंने बोल्ट की गेंद पर शार्ट स्क्वायर लेग पर टॉम लाथम को कैच दे दिया। लाथम ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा और शॉ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस तरह आउट होने के बाद फैंस पृथ्वी को फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने और वहां सीखने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ फैंस ने वीरेन्द्र सहवाग से पृथ्वी की तुलना करने पर कटाक्ष भी मारें।

बता दें कि भारत के पहली पारी में 165 रन बनाने के बाद मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी 348 रनों पर समाप्त हुई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए। कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। जबकि दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर नाकाम रही और तीसरे दिन के खेल के अंत भारत के 144 रन पर चार बल्लेबाज वापस पवेलियन जा चुके हैं। इस तरह मैच में अभी भी भारत 39 रन पीछे हैं और क्रीज पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी नाबाद खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/37Vlrcl

No comments:

Post a Comment

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...