Reality Of Sports: IND vs NZ : भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने टिम साउदी ने कही ये बड़ी बात

Sunday, 23 February 2020

IND vs NZ : भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने टिम साउदी ने कही ये बड़ी बात

India vs New Zealand, 1st test match Image Source : GETTY IMAGES

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का प्रदर्शन शानदार रहा। साउदी की दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम को 10 विकेट से बेहतरीन जीत मिली। साउदी ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 9 विकेट लिए। साउदी को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।

मैन ऑफ मैच बने साउदी ने कहा, ''यह एक शानदार जीत थी, जीस तरह से हमने भारत जैसी मजबूत टीम को हराया यह हमारे लिए सुखद है। इस मैच में एक टीम के तौर पर सभी प्रयास शानदार रहा।''

उन्होंने कहा, ''चौथे दिन के पहले सेशन का खेल हमारे लिए टर्निंग पॉइंट साबित रहा। नई गेंद लेने से पहले हमने जो दो (अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी) विकेट लिया वह काफी महत्वपूर्ण था।''

टिम साउदी ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, ''अगर आप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं तो आपको निरंतर अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने की जरूरत होती है। तभी आप अपनी टीम के लिए कारगार साबित होंगे।''

उन्होंने कहा, ''एक बॉलिंग इकाई रूप में हमने शानदार काम किया और 20 विकेट लिए, जो एक गेंदबाज के तौर पर मेरे लिए सुखदायक है। विकेट से काफी मदद मिली और हवा ने उस मदद को और बेहतर बना दिया।''

इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 165 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हालिस ले ली। वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम साबित हुए और 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इस तरह 9 रनों के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी के दूसरे ओवर में ही पूरा कर लिया।

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32ls06V

No comments:

Post a Comment

लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ दिया हार का पूरा ठीकरा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से प...