
मेजबान न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी मात देते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेलिंग्टन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को महज 9 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान ने चौथे दिन बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली हार का मुंह भी देखना पड़ा है।
2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने अपने नाम 60 अंक हासिल कर लिए जिससे उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 120 अंक हो गए हैं। यही नहीं, न्यूजीलैंड ने 60 अंक अर्जित करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में श्रीलंका (80 अंक) को छठे स्थान धकेलते हुए पांचवा स्थान हासिल कर लिया है।
दूसरी तरफ, टेस्ट चैंपियनशिप में मिली पहली हार के बावजूद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ टॉप पर कायम है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीका 24 अंक के साथ 7वें स्थान पर बना हुआ है।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट टेबल में जहां वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। बता दें लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2uoQD6d
No comments:
Post a Comment