Reality Of Sports: ICC World Test Championship Points Table: हार के बाद भारत की बादशाहत पर खतरा, न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग

Sunday, 23 February 2020

ICC World Test Championship Points Table: हार के बाद भारत की बादशाहत पर खतरा, न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग

ICC World Test Championship Points Table: हार के बाद भारत की बादशाहत पर खतरा, न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग Image Source : GETTY IMAGES

मेजबान न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी मात देते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेलिंग्टन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को महज 9 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान ने चौथे दिन बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली हार का मुंह भी देखना पड़ा है।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने अपने नाम 60 अंक हासिल कर लिए जिससे उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 120 अंक हो गए हैं। यही नहीं, न्यूजीलैंड ने 60 अंक अर्जित करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में श्रीलंका (80 अंक) को छठे स्थान धकेलते हुए पांचवा स्थान हासिल कर लिया है। 

दूसरी तरफ, टेस्ट चैंपियनशिप में मिली पहली हार के बावजूद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ टॉप पर कायम है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीका 24 अंक के साथ 7वें स्थान पर बना हुआ है।

ICC World Test Championship Points Table: हार के बाद भारत की बादशाहत खतरा, न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग

ICC World Test Championship Points Table: हार के बाद भारत की बादशाहत खतरा, न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट टेबल में जहां वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। बता दें लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2uoQD6d

No comments:

Post a Comment

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...