Reality Of Sports: लियोन गोरत्जका के गोल से मिली जीत के बाद बायर्न म्यूनिख पहुंचा खिताब के करीब

Saturday, 13 June 2020

लियोन गोरत्जका के गोल से मिली जीत के बाद बायर्न म्यूनिख पहुंचा खिताब के करीब

Football Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL

लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। गोरेत्जका ने विरोधी टीम की रक्षापंक्ति की ढिलायी का फायदा उठाकर 86वें मिनट में निर्णायक गोल किया। 

इससे पहले जोशुओ जिर्कजी ने 26वें मिनट में बायर्न को बढ़त दिलायी थी लेकिन बेंजामिन पावर्ड के 37वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही थी। 

इस जीत से बायर्न ने दूसरे नंबर पर काबिज बोरूसिया डोर्टमंड पर सात अंक की बढ़त हासिल कर दी है। अभी तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। अगर वह मंगलवार को वार्डर बर्मेन के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो उसका खिताब भी पक्का हो जाएगा। 

डोर्टमंड ने एक अन्य मैच में इर्लिंग हालैंड के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में किये गये गोल की बदौलत फोर्चुना डुसेलडोर्फ को 1-0 से पराजित किया। अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न का ब्रेमन के हाथों 5-1 से करारी हार के बाद दूसरी डिवीजन में खिसकना तय है। 

यूनियन बर्लिन ने कोलोन को 2-1 से हराकर पहली डिवीजन में बने रहने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा। एक अन्य मैच में आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट ने हर्था बर्लिन को 4-1 से शिकस्त दी जबकि फ्रीसबर्ग ने पिछड़ने के बाद वापसी करके वोल्फसबर्ग के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला। 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3d3qzhc

No comments:

Post a Comment

आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...