Reality Of Sports: इंग्लिश प्रीमियर लीग से पहले नार्विच का खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित

Saturday, 13 June 2020

इंग्लिश प्रीमियर लीग से पहले नार्विच का खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित

EPL Image Source : GETTY

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के शुरू होने से पहले नार्विच के एक खिलाड़ी को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह खिलाड़ी टोटेनहैम के खिलाफ खेले गये अभ्यास मैच में टीम में शामिल था। 

इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। वह उन दो व्यक्तियों में शामिल है जिन्हें गुरुवार और शुक्रवार को किये गये परीक्षणों के बाद कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। 

इस दौरान 20 क्लबों के 1200 खिलाड़ियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। लीग ने केवल दो मामले पाये जाने की पुष्टि की है। लीग के खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ का सप्ताह में दो दिन परीक्षण किया जा रहा है। 

लीग 100 दिन तक ठप्प रहने के बाद बुधवार से खाली स्टेडियमों में शुरू होगी। नार्विच का यह खिलाड़ी शुक्रवार को साउथम्पटन के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेगा। 

उसे सात दिन तक पृथकवास में रहना होगा और परीक्षण नेगेटिव आने पर ही वह फिर से अभ्यास शुरू कर पाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2C5NYSw

No comments:

Post a Comment

10 मैच और सभी में हार, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बहुत बुरा हाल, रन चेज बना बड़ा सिरदर्द

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। from In...