Reality Of Sports: अजित अगरकर ने ‘क्रिकेट मैथ’ के नाम से बच्चों के लिए शुरू किया एक खास ऑनलाइन कार्यक्रम

Saturday, 13 June 2020

अजित अगरकर ने ‘क्रिकेट मैथ’ के नाम से बच्चों के लिए शुरू किया एक खास ऑनलाइन कार्यक्रम

Ajit Agarkar  Image Source : GETTY

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर के फाउंडेशन ‘अगरकर सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स’ ने अनमैथ स्कूल के साथ मिलकर विशेष तौर पर तैयार किये गये ऑनलाइन गणित कौशल कार्यक्रम ‘क्रिकेट मैथ’ की शुरुआत की है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम से बच्चों को क्रिकेट के खेल से जुड़े विभिन्न पहलुओं की मदद से गणित को समझने और इस विषय में अपना ज्ञान बढ़ाने का मौका मिलेगा। 

यह अगरकर, उनकी पत्नी फातेमा और अनमैथ स्कूल के संस्थापक दिवेश बातिजा की संयुक्त पहल है। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मार्च से क्रिकेट गतिविधियों पर पाबंदी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ही कई तरह के क्रिकेट के जुड़े कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।

अजित अगरकर फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम से बच्चों में क्रिकेट के प्रति समझ बढ़ेगी और गणित जैसे जटिल विषय को भी समझने में आसानी होगी।

अजित अगरकर भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। अगरकर भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 58 विकेट लिए। वहीं वनडे में उनके नाम 288 विकेट दर्ज है जबकि टी-20 में उनके खाते में तीन विकेट आए हैं।

गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अगरकर टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी थे। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए 571 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है।

वहीं वनडे में उन्होंने 1269 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कुल तीन अर्द्धशतक लगाए। 50 ओवर के इस खेल में उनका सार्वधिक स्कोर 95 रन का है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y0ElNC

No comments:

Post a Comment

आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...