Reality Of Sports: February 2020

Saturday, 29 February 2020

NZ vs IND, 2nd Test Day 2: Trent Boult Claims Three As New Zealand Push India On Back Foot

NZ vs IND: Trent Boult took three wickets to reduce India to 90/6 at stumps on Day 2.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TvRdaM

IND vs NZ : नील वैनगर का कैच लपकने पर रविंद्र जडेजा को नहीं हुआ था यकीन

India vs New Zealand 2nd Test match Image Source : TWITTER/ICC

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 

न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’’ 

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PCr5Kc

IND vs NZ, 2nd Test Day 2 : दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड ने कसा भारत पर शिकंजा, टीम पर छाया हार का संकट

India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में एक बार फिर से भारतीय टीम संकट में आ गई है। भारत खेल के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 90 रन के कुल योग पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम को 97 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी पांच और ऋषभ पंत एक रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा टिम साउदी, केल जेमीसन, कोलिन दे ग्रैंडहोम और नील वेगनर को एक-एक सफलता मिली है।

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक भारत के लिए सबसे अधिक 24 रन बनाए हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 14, मयंक अग्रवाल ने तीन, कप्तान विराट कोहली ने 14, अजिंक्य रहाणे ने नौ और नाइटवॉचमैन उमेश यादव ने एक रन बनाया।

अग्रवाल का विकेट 8 के कुल योग पर गिरा जबकि शॉ 26 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसी तरह कप्तान कोहली 51, रहाणे 72, पुजारा 84 तथा यादव 89 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे।

दिन की शुरुआत 63 रनों से करने वाली कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रन बनाए। अपनी पारी में जेमिसन ने 63 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे। जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई।

दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार मिली थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32IAS6P

Watch: Barcelona Brutally Troll Real Madrid Goalkeeper Thibaut Courtois After Comments On Lionel Messi

Clasico: Barcelona responded to Thibaut Courtois' comments about Lionel Messi by posting a brilliant video on their Twitter handle.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PCpeFe

Bayern Munich, Hoffenheim Players Conclude A Goal Fest In Bizarre Manner. Watch

A section of fans unfurled an offensive banner during a Bundesliga match between Hoffenheim and Bayern Munich on Saturday that led to a bizarre finish to the game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32F4pP1

WATCH : 'सुपरमैन' बने रवींद्र जडेजा, फील्डिंग के दौरान लपका चमत्कारिक कैच

Ravindra jadeja catch Image Source : TWITTER

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा फील्डिंग के दौरान एक अद्भुच कैच लपकर सुर्खियों में आ गए हैं। जडेजा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी कर नील वेग्नर का एक चमत्कारिक कैच लपका। क्रिज पर अपना पैर जमा चुके वेग्नर शमी की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल किया और उन्हें लगाकर गेंद फील्डर को पार कर जाएगी लेकिन जडेजा ने हवा में छलांग कर गेंद को अपने पंजे में जकड़ कर उन्हें चलता कर दिया।

जडेजा के द्वारा लपका गया यह कैच इतना बेहतरीन है कि इसे सदी का सबसे शानदार कैच माना जा रहा है। इस दौरान वेग्नर न्यूजीलैंड के लिए 21 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा के इस कैच को देखकर खुद बल्लेबाज को भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि उनके शॉट को लपका जा चुका है।

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे वेग्नर काइल जैमीसन के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की। 

आपको बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। पहले दिन कीवी सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा और मेजबानों की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई।

इस तरह भारत को पहली पारी में 7 रनों की बढ़त हासिल हुई। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PzErH8

Saina Nehwal Wants Extension Of Olympic Qualifying Period Due To Coronavirus

Saina Nehwal is currently lying in 22nd place in Race to Tokyo list and needs a rapid rise in the rankings to qualify for the Olympic Games.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TtTOC6

Deontay Wilder Exercises Rematch Clause For 3rd Fight With Tyson Fury: Reports

The news comes a week after Britain's Tyson Fury stopped Deontay Wilder in the seventh round of their heavyweight title rematch in Las Vegas.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38aeMeO

Ravindra Jadeja Takes An "Indescribable" Catch To Remove Neil Wagner - Watch

Ravindra Jadeja completed a one-handed catch to break the partnership between Kyle Jamieson and Neil Wagner.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Tc9dbt

South Africa vs Australia 1st ODI: Heinrich Klaasen Century Sets Up South Africa Win Over Australia

Australia were on target midway through their reply but lost their last seven wickets for 43 runs to be bowled out for 217.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32Bg1Cw

Watford End Liverpool's Unbeaten Run In Premier League

Liverpool remain 22 points clear and well on course for a first league title in 30 years.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2I9NgDn

Jemimah Rodrigues Teaches "Bollywood Dance Step" To Youngsters In Australia. Watch

India's middle-order batter Jemimah Rodrigues turned dance instructor for some kids in Australia.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38cL48K

India Open: Government Seeks Health Update Of Chinese Shuttlers

World No.1 Chen Yufei, World No.8 He Bingjiao and former All England champion Shi Yu Qi are some of the Chinese stars expected to compete at the India Open.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wXym0Q

IND vs NZ, 2nd Test : फिर नहीं चले भारतीय कप्तान विराट कोहली, पहले दिन भारत 242 पर ढेर

Virat Kohli Image Source : AP

क्राइस्टचर्च| रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम एक समय चायकाल तक पांच विकेट 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी। लेकिन चायकाल के बाद वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई।

मेजबान न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए है और वह अभी भारत के स्कोर से 204 रन पीछे है।

स्टंप्स के समय टॉम लाथम 40 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 और टॉम ब्लैंडल 51 गेंदों पर तीन चौकों के मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले भारतीय टीम ने चायकाल के बाद पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम को छठा झटका 197 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (54) के रूप में लगा। पुजारा ने 140 गेंदों पर छह चौके लगाए। भारतीय टीम ने इसके कुछ देर बाद ही 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) के रूप में खोया।

इसके बाद उसने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0) के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा(9) के रूप में तथा अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया।

उनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से विफल रहे। कोहली ने 23 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और केवल तीन ही रन बनाए।

कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। साउदी ने अंतर्राष्टीय क्रिकेट में 10वीं बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कोहली को तीन बार टेस्ट में छह बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया है। साउदी ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है।

रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान कोहली के बल्ले से हाल के समय में रन नहीं निकल पा रहे है। कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है। भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में केवल दो और 19 रन ही बनाए थे। कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक पिछले साल कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

कोहली के अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ ने 64 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 54, मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों पर सात, अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर सात और हनुमा विहारी ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से काइज जेमिंसन ने सर्वाधिक पांचए साउदी और टेंट बाउल्ट ने दो-दो जबकि नील वेगनर ने एक विकेट हासिल किया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TtF2eA

WT20 WC INDW vs SLW : भारत का विजयी अभियान जारी, श्रीलंका को 7 विकेट से धोया

Indian Women Team Image Source : TWITTER- @T20WORLDCUP

मेलबर्न| स्पिनर राधा यादव की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की एक और धमाकेदार पारी से भारत ने शनिवार को यहां श्रीलंका को 32 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया। राधा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिये। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 

सोलह वर्षीय शेफाली फिर से अर्धशतक से चूक गयी लेकिन उनकी 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गयी 47 रन पारी से भारत एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी लेकिन इस जीत से उसका ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत ने लीग चरण में अपने सभी चारों मैच जीते और इस तरह से उसने आठ अंक हासिल किये। अब उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है। भारत के सामने छोटा लक्ष्य था और ऐसे में शेफाली और स्मृति मंधाना (12 गेंद पर 17 रन) ने आक्रामक तेवर अपनाये। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 34 रन जोड़े। 

मंधाना ने मिड आन पर कैच देने बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (14 गेंद पर 15) क्रीज पर उतरी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना असली रंग दिखाया लेकिन वह सेमीफाइनल से पहले लंबी पारी नहीं खेल पायी। हरमनप्रीत ने लांग आन के ऊपर से लंबा शाट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया। 

सभी की निगाहें हालांकि शेफाली पर टिकी थी जो टूर्नामेंट में अपने पहले अर्धशतक की तरफ बढ़ रही थी लेकिन विकेटों के बीच धीमी दौड़ के कारण वह रन आउट हो गयी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (15) और दीप्ति शर्मा (15) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले राधा के गेंद संभालने के बाद श्रीलंका की पारी चरमरा दी। बायें हाथ की इस स्पिनर ने कप्तान चमारी अटापट्टू का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जिन्होंने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 33 रन बनाये। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ (18 रन देकर दो) का भी अच्छा सहयोग मिला। 

पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक एक विकेट लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उमेशा तिमासिनी (दो) का विकेट गंवा दिया जिन्हें दीप्ति की गेंद पर राजेश्वरी ने कैच किया। कप्तान अटापट्टू ने आक्रामक रवैया अपनाये रखा तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने हर्षिता मदावी (12) के साथ 30 रन की साझेदारी की। 

राजेश्वरी ने आठवें ओवर में मदावी को आउट किया। राधा नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आयी और श्रीलंकाई कप्तान ने छक्का जड़कर उनका स्वागत किया लेकिन वह अगली गेंद पर वह डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठी। इसके बाद श्रीलंकाई पारी बिखर गयी। शशिकला श्रीवर्धना ने 13 रन बनाये जबकि निचले क्रम में कविशा दिलहारी (16 गेंदों पर नाबाद 25) की पारी से श्रीलंका 100 रन के पार पहुंच पाया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2T8JS1R

नोवाक जोकोविच ने दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

नोवाक जोकोविच ने दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह Image Source : GETTY IMAGES

दुबई| दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने फ्रांस के जाएल मोंफिल्स के खिलाफ लगातार तीन मैच प्वाइंटस बचाते हुए यहां जारी दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में जोकोविक का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा।

जोकोविक ने इस जीत के बाद कहा कि आपको पता है कि पीछे जाने को कोई रास्ता नहीं है, तो आपको जंप करना होगा और संघर्ष के लिए रास्ता निकालना होगा। मेरा मानना है कि अगर खुद पर विश्वास करते हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं और यह कुछ ऐसा है,जिससे मुझे मदद मिली।

जोकोविक का इस सीरीज में सितसिपास के खिलाफ 2-2 का रिकॉर्ड है। सितसिपास लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे है। सितसिपास को पिछले साल यहां फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2I8bxtH

Friday, 28 February 2020

NZ vs IND: Kyle Jamieson's Five-Wicket Haul Puts New Zealand In Charge Of 2nd Test

Kyle Jamieson continued impress, taking his maiden five-wicket haul to blunt a promising start by India in the second Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wcx81k

Women's T20 World Cup: India Continue Unbeaten Streak With Emphatic Win Over Sri Lanka

Shafali Verma shone yet again with a blistering 34-ball 47 after spinner Radha Yadav's career-best 4 for 23.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ckPygL

इंडिया ओपन : कोरोनावायरस के चलते सरकार ने चीनी बैडमिंटन खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की मांगी जानकारी

Badminton Racquets Image Source : GETTY IMAGE

नई दिल्ली| भारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के लिये कुछ सवाल भेजे हैं जिसमें चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिये कहा गया है जिन्हें अगले महीने इंडिया ओपन में भाग लेने के लिये राष्ट्रीय राजधानी में आना है। 

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बाइ से चीनी खिलाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी देने के लिये कहा। इसके बाद ही मंत्रालय टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये महत्वपूर्ण इस सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये चीनी खिलाड़ियों के देश में प्रवेश पर फैसला करेगा। चीन सहित कई देश अभी कोरोना वायरस की चपेट में हैं जिसके कारण कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की जा चुकी हैं। 

विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रश्नावली में इस तरह के सवाल शामिल किये हैं - खिलाड़ी और अधिकारी चीन के किस राज्य से हैं?, कितने खिलाड़ियों-अधिकारियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और चिकित्सकीय प्रमाणपत्र जारी किया गया? अन्य देशों से कितने खिलाड़ी-अधिकारी आ रहे हैं? बाइ ने यह प्रश्नावली मिलने के बाद उन्हें जवाब के लिये चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है। 

बाइ सचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने विदेश मंत्रालय से मिली प्रश्नावली चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनका जवाब मिलने के बाद हम वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिये उसे मंत्रालय के पास भेज देंगे। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Vvh5WT

IND vs NZ : टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाली मानसिकता से टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, मैच में गंवाई पकड़

Prithvi Shaw and Team Newzealand Image Source : GETTY IMAGE

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और उनके पांच विकेट सिर्फ 22 रन पर गिए। जिसके चलते मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करके एक बार फिर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। हलांकि इसी बीच पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, और हनुमा विहारी ने जरूर अर्धशतक बनाए लेकिन एक बड़ी पारी ना खेल पाने के कारण भारत बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका और पूरी टीम 242 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के अंदर धैर्य की कमी दिखाई दी और टेस्ट मैच में टी20 वाले शॉट्स खेलकर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।

पृथ्वी में दिखी धैर्य की कमी 

दूसरे टेस्ट मैच में हरी घास की विकेट पर भारत टॉस हारा और उसे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। ऐसे में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत में ही 7 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ के बीच 50 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ऐसे में लग रहा था कि दोनों सेट हो चुके बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाएंगे तभी पृथ्वी शॉ 54 रन बनाने के बाद जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह फिफ्टी जड़ने के तुरंत बाद शॉ अपना धैर्य खो बैठे और आउट होकर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी काफी सेट हो चुके थे मगर जल्दबाजी के चक्कर में पवेलियन जा बैठे।  

हनुमा का लापरवाही भरा शॉट 

इसके बाद कप्तान कोहली 3 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर जल्दी चलते बने। हलांकि एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा खूँटा गाड़ कर खड़े रहे। रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर हनुमा विहारी आए और उन्होंने शानदार शॉट्स लगान शुरू कर दिए। इस तरह ट्रेंट बोले के एक ओवर में तीन चौके मारने के बावजूद हनुमा थोड़ी जल्दबाजी में दिखाई दिए। हनुमा ने पुजारा के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाई और चायकाल से पहले के अंतिम ओवर में वैगनर की शॉट पिच गेंद पर फिफ्टी जड़ने के बाद धैर्य खो बैठे और लापरवाही भरा पुल शॉट खेलकर टीम इंडिया को बीच मझदार में छोड़ कर चलते बने। ऐसा शॉट अक्सर टी20 क्रिकेट की किताब में देखने को मिलता है जिस पर अमल करते हुए हनुमा ने अपना विकेट गंवाया। इस तरह अच्छी शुरुआत को हनुमा बड़े स्कोर में तब्दील करने के बजाए पवेलियन में जा बैठे। 

हनुमा के बाद शुरू हुआ विकटों का पतझड़ 

हनुमा के आउट होते ही चायकाल के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन आते-जाते नजर आए। पूरे दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने जैमीसन की गेंद पर पुल शॉट खेला जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में गई और वाटलिंग ने आसान सा कैच पकड़ा। इस तरह टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा में सोलह आने खरे उतरने वाले बल्लेबाज पुजारा भी फिफ्टी जड़ने के बाद धैर्य खो बैठे और अपना विकेट फेंक कर चलते बने। जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और इसके बाद पतझड़ की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई। उसके अंतिम पांच विकेट सिर्फ 45 रन पर गिर गए। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (12 रन ) ने एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए बाहर जाती गेंद को छेड़ा और अपना विकेट गंवाया। इसके बाद रविन्द्र जडेजा 9, उमेश यादव 0, मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर चलते बने। ये सभी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट फेंकते चले गए और भारत मैच में कहीं ना कहीं पीछे होता चला गया। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाली बल्लेबाजी के कारण भारत ने मैच से अपनी पकड़ गंवा दी।

वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जबकि 2-2 विकेट साउथी और बोल्ट के नाम रहे और 1 विकेट नील वैगनर के नाम रहा। 

इस तरह पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों के कारण हार का मूहं देखने वाली टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। भारत की मैच में पकड़ सही चल रही थी मगर अंतिम पांच विकेट पतझड़ की तरह गिरने के कारण टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने ने नाकामयाब रही। ऐसे में भारत को अगर मैच में वापसी करना है तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटना होगा जिससे दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज अपनी गलती ना दोहराकर कीवी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर सके।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wPTq9k

Women’s T20 WC : बांग्लादेश को 17 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें

Women’s T20 WC : बांग्लादेश को 17 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें Image Source : WORLD CUP

मेलबर्न। न्यूजीलैंड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है जो एक तरह से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है।

इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के समान चार-चार अंक हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं। भारत से करीबी अंतर से हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 66 रन था लेकिन उसकी पूरी टीम 18.2 ओवर में 91 रन पर सिमट गयी।

बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने 18 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश के पास 2014 के बाद टी20 विश्व कप में पहली जीत का मौका था लेकिन लचर बल्लेबाजी और विकेटों के बीच दौड़ में ढिलायी उसे महंगी पड़ी और और उसकी पूरी टीम 19.5 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड के लिये लीग कास्पेरेक और हेली जेनसन ने तीन-तीन विकेट लिये।

बांग्लादेश की तरफ से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। उनके अलावा मुर्शिदा खातून (11) और ऋतु मोनी (दस) ही दोहरे अंक में पहुंची। इससे पहले न्यूजीलैंड की चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक को छू पायी थी। राचेल प्रीस्ट ने सर्वाधिक 25 रन बनाये जबकि सूजी बेट्स ने 15, कप्तान सोफी डेवाइन ने 12 और मैडी ग्रीन ने 11 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु के अलावा सलमा खातून ने तीन और रूमाना अहमद ने दो विकेट लिये। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vsRdAl

महिला T20 WC में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान मारूफ टूर्नामेंट से बाहर

महिला T20 WC में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान मारूफ टूर्नामेंट से बाहर Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न| पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ अंगूठे की चोट के कारण यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं और अब उनकी जगह नाहिदा खान को टीम में शामिल किया गया है। मारुफ को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कैथरीन ब्रंट की गेंद पर शॉट खेलते समय अंगूठे में चोट लग गई थी। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

मारूफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी और इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। मारूफ की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल की गई नाहिदा अपना पिछला टी-20 मैच दिसंबर 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मलेशिया में खेली थी। उन्होंने तीन पारियों में अब तक केवल 15 रन ही बनाए हैं।

33 साल की नाहिदा की वनडे फॉर्म बेहतरीन चल रही है और उन्होंने पिछली पांच पारियों में 230 रन बनाए हैं। महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को अपना अगला मैच रविवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से और फिर मंगलवार को थाईलैंड से खेलना है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wiJwwB

अमेरिका में खेली जाएगी T20 लीग, इस साल गर्मियों में होगा आयोजन

अमेरिका में खेली जाएगी T20 लीग, इस साल गर्मियों में होगा आयोजन Image Source : USA CRICKET

न्यूयार्क| अमेरिका क्रिकेट और अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइज (एसीई) साथ मिलकर माइनर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं। यह टूर्नामेंट इस साल गर्मियों में आयोजित होगा, जिसमें न्यूयार्क से लेकर लास एंजेलिस तक की सभी बड़े शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 2021 में होने वाली मेजर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की रूपरेखा तय करेगा।

चार जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट नौ सप्ताह तक चलेगा और इसके अधिकतर मैच सप्ताह के अंत में होंगे। सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, बॉस्टन, सीटल, हस्टन, डालास, एटलांटा और वॉशिंगटन डीसी उन 22 जगहों में से हैं जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी इयान हिगनिस ने गुरुवार को कहा, "अमेरिकी क्रिकेट के साथ एसीई को शामिल करने के पीछ वजह पेशेवर टी-20 लीग को तैयार करना था, जो अमेरिकी घरेलू क्रिकेट में मौजूद कुछ बुनियादी मुद्दों को दिखा सके।" उन्होंने कहा, "इस नए टूर्नामेंट में जो निवेश और प्रयास किए गए हैं उनका हम स्वागत करते हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TrFbPI

FIFA U-17 महिला विश्व कप 2020 ने ‘फुटबॉल फार आल’ कार्यक्रम किया लॉन्च

FIFA U-17 महिला विश्व कप 2020 ने ‘फुटबॉल फार आल’ कार्यक्रम किया लॉन्च  Image Source : FIFA

नई दिल्ली| फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की आयोजन समिति ने शुक्रवार को 'फुटबाल फॉर ऑल' कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एनजीओ, फुटबाल अकादामियों, विद्यालयों से आए तकरीबन 300 से ज्यादा बच्चों ने 'किक ऑफ द ड्रीम्स' फुटबाल उत्सव में हिस्सा लिया। यहां तमाम तरह की गतिविधियां हुईं जिनमें 5 वर्सेज 5 फुटबाल चैलेंज ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें माई एंजेल्स अकादमी ने टूर्नामेंट अपने नाम किया। 

अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा, "फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन से हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों, खासकर लड़कियों को खेल के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वह इस शानदार खेल को अपनाएं। इसके लिए हमें मानसिकता बदलनी होगी। इस तरह के उत्सव आयोजित करने के पीछे का मकसद होता है कि इनमें बच्चे आएं और खेल का आनंद लें तथा महिला फुटबाल के बारे में जानें।"

किक ऑफ द ड्रीम्स फुटबाल उत्सव पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। भारत में इसी साल दो से 21 नवंबर के बीच फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन होना है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Tbhlc9

F1 Testing: Valterri Bottas Puts Mercedes On Top But Lewis Hamilton Says Still "Not Perfect"

F1 Testing: Red Bull's Max Verstappen and Renault's Daniel Ricciardo filled out the top three on Friday with Hamilton in fifth.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32zINDo

Shafali Verma: New Pin Up Girl Of Indian Women's Team

Teen sensation Shafali Verma has been India's shining light during the ongoing Women's T20 World Cup. Riding on her exceptional batting, the team has reached the semi-finals of the tournament. Her uninhibited approach has earned her praise and is being heralded as one of the key reasons that India reached this far in the tournament despite a pedest...

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Vy8HGm

India vs Sri lanka ICC Women's T20I World Cup Live Score: Sri Lanka Win Toss, Elect To Bat vs India

IND vs SL Women's T20I World Cup Live Cricket Score: India became the first team to enter semi-finals with a three-run win over New Zealand.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2I1Rn4y

चयनकर्ता की नजरों के बीच पांड्या ने तूफानी पारी खेल ठोंका अपनी वापसी का दावा

Hardik Pandya Image Source : TWITTER

नवीं मुंबई| पीठ की सर्जरी से वापसी कर मैदान पर उतरे हार्दिक पंड्या के खेल को देखने के लिए डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के दौरान निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद मौजूद थे। पंड्या रिलायंस वन टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जिसमें उनके अलावा चोट से वापसी करने वाले शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल थे। 

प्रसाद के अलावा उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स का सपोर्ट स्टाफ भी यहां मौजूद था। पंड्या ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए चार बड़े छक्कों के साथ 25 गेंदों में 38 रन बनाए। धवन का कंधा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जबकि भुवनेश्वर का हर्निया का आपरेशन हुआ था। 

पंड्या की तरह यह भुवनेश्वर और धवन का भी चोट से उबरने के बाद पहला मैच था। पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। यह 26 वर्षीय आलराउंडर बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। पंड्या ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के लिये खेला था। 

उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भुवनेश्वर भी अपनी गेंदबाजी के दौरान लय में दिखे। इस दौरान प्रवीण आमरे, किरण मोरे, जहीर खान, टीए सेकर और राबिन सिंह (सभी मुंबई इंडियंस से जुड़े) जैसे पूर्व खिलाड़ी उनकी फिटनेस परखने के लिए मौजूद थे। प्रसाद तीनों खिलाड़ियों की फिटनेस प्रगति से संतुष्ट दिखे और कहा, ‘‘तीनों फिट दिख रहे थे और हार्दिक को लय में देखना अच्छा रहा।’’ 

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पंड्या का फिट रहना टीम के लिए अहम है । वह अपने हरफनमौला कौशल के दम पर भारतीय टीम में संतुलन लाते हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wXdbfm

IND vs NZ 2nd Test : इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वीं बार टिम साउदी ने विराट कोहली को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli Tim Southee India Tour Of New Zealand 2020 India vs New Zealand 2nd Test  Image Source : AP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हगले ओवल क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बार फिर भारतीय कप्तान कोहली को अपना शिकर बनाकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10वीं बार था जब साउदी ने कोहली को आउट किया हो। इससे पहले साउदी इतनी ही बार श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को अपना शिकार बना चुके हैं।

टिम साउदी की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी को आउट करने की इस सूची में विराट कोहली और दिमुथ करुणारत्ने के अलावा रोहित शर्मा, तमीम इकबाल और एजिलो मैथ्यूज का भी नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों को साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9-9 बार अपना शिकार बनाया है।

उल्लेखनीय है, इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही मयंक अग्रवाल ने 11 गेंद खेलकर 7 रन बनाए और वो ट्रेट बोल्ट का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद शॉ ने आक्रामकता से खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हर सवाल का जवाब दिया।

20वें ओवर में शॉ 54 के निजी स्कोर पर जेमिसन का शिकार बने और भारत को 80 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। लंच के बाद दूसरे ही ओवर में साउदी ने कप्तान कोहली को एल्बीडब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन है और पुजारा के साथ रहाणे क्रीज पर मौजूद है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Pvwkve

Virat Kohli's Poor Form Continues, Faces Heat For "Wasting" Review

Tim Southee knew as soon as the ball hit the pad but Virat Kohli hesitantly went ahead with the decision to take a review.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/388t53i

Live Cricket Streaming WT20 WC, IND vs SL : कब कहाँ और कैसे देखें मैच

Team India Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल एजाने वाले टी20 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच में भी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, उसक बाद बांग्लादेश और पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद महिला भारतीय टीम अब श्रीलंका को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहना चाहेगी।  हलांकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकि है जबकि श्रीलंका के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा।  

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कब खेला जाएगा टी20 विश्व कप का छठा मुकाबला ?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच टी-20 विश्व कप का 14वां मैच 29 फरवरी शनिवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कितने बजे से शुरू होगा यह मैच?

भारत बनाम श्रीलंका  की टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 9। 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 9 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कहां खेला जाएगा विश्व कप का छठा मैच ?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं ?

भारत बनाम श्रीलंका  के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

भारत बनाम श्रीलंका  के टी20 विश्व कप मैच की आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TorHo3

IND vs NZ 2nd Test : सचिन तेंदुलकर के बाद न्यूजीलैंड में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Sachin Tendulkar India Tour Of New Zealand 2020 India vs New Zealand 2nd Test  Image Source : GETTY IMAGES

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैगले ओवल क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की शानदार पारी खेली और वो न्यूजीलैंड में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ ने यह कारनामा 20 साल 112 दिन की उम्र में पूरा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 1990 में 16 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।

इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही मयंक अग्रवाल ने 11 गेंद खेलकर 7 रन बनाए और वो ट्रेट बोल्ट का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद शॉ ने आक्रामकता से खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हर सवाल का जवाब दिया।

20वें ओवर में शॉ जेमिसन का शिकार बने और भारत को 80 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। लंच तक चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है। पहला सेशन अच्छा गुजने के बाद उम्मीद है भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PAWFrP

Qatar Open: Petra Kvitova Beats Ashleigh Barty To Set Up Final With Aryna Sabalenka

Petra Kvitova, ranked 11th in the world, is chasing a 28th tour title, having lost only nine finals.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/398OryN

Norwich vs Leicester: Jamal Lewis Sinks Leicester To Boost Norwich Survival Bid In Premier League

Leicester remain third but have won just one of their last seven league games, failing to score in three successive matches as their bid to qualify for the Champions League hits a rocky patch.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/389DFHa

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए ईशांत शर्मा : सूत्र

Ishant sharma Image Source : GETTY

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है। ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की।

एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

सूत्र ने कहा, "उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे।

ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है। नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है।

वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TlzzGF

Women's T20 World Cup: India Look To Iron Out Flaws Against Sri Lanka

India's unpredictable middle-order has repeatedly squandered good starts to eventually settle for low scores.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PwCyuJ

रणजी सेमीफाइनल में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

रणजी सेमीफाइनल में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद Image Source : @BCCIDOMESTIC/TWITTER

राजकोट। सौराष्ट्र और गुजरात शनिवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में जब आपने सामने होंगे तो सपाट विकेट पर उनके गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र की टीम का मुकाबला गुजरात की मजबूत टीम से होगा जिसने टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया। पिछली बार का उपविजेता सौराष्ट्र हालांकि अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगा।

गुजरात ने गोवा को 464 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जबकि सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनायी थी। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल सही समय पर फार्म में लौटे हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में शतक जमाया था।

गुजरात के बल्लेबाजों चाहे वह भार्गव मेराई हों या मनप्रीत जुनेजा या फिर समित गोहल सभी ने अच्छी पारियां खेली हैं और यहां भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल अच्छी फार्म में नहीं हैं और वह इस महत्वपूर्ण मैच से लय में लौटना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में गुजरात का दारोमदार रूस कलारिया (33 विकेट) और अरजान नागसवाला (34 विकेट) पर टिका रहेगा।

स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की भूमिका भी अहम होगी। सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान उनादकट ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उन्होंने अब तक 55 विकेट लिये हैं जो इस सत्र में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें हालांकि साथी गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत होगी। अगर सौराष्ट्र को गुजरात के बल्लेबाजों को रोकना है तो स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाजी में सौराष्ट्र की निगाहें शेल्डन जैकसन और अर्पित वासवदा पर टिकी रहेंगी। हार्विक देसाई और स्नेल पटेल को भी टीम को ठोस शुरुआत देने की जरूरत है। इस मैच में टीमों के पास डीआरएस का विकल्प भी रहेगा। इसका टूर्नामेंट में पहली बार उपयोग किया जाएगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PvmR7l

किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री Image Source : GETTY IMAGES

वॉशिंगटन| पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। पिछले साल संन्यास से बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी वापसी के बाद अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी। इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं।

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था। वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण खेल को अलविदा कह गई थीं। लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता।

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया। अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cakeS5

Ishant Sharma Doubtful For New Zealand vs India Second Test In Christchurch: Report

NZ vs IND: Ishant Sharma skipped Friday's practice session due to pain in his right ankle, making him a doubtful starter for the game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2vcFtlD

NZ vs IND, 2nd Test: When and Where To Watch Live Telecast, Live Streaming

New Zealand quick Trent Boult indicated the odds are stacked against India at Hagley Park.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2I1RTPX

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल Image Source : FACEBOOK/SACHIN TENDULKAR

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में बसते हैं। सचिन का दिल जीतने के लिए फैंस किसी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर का दिल एक बच्चे ने जीत लिया है। इस बच्चे का नाम श्रेष्ठ मेहता है और उसकी उम्र महज 10 महीने है।

दरअसल, श्रेष्ठ के मामा आनंद मेहता ने 16 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कुछ फोटो पोस्ट किए थे। इन फोटोज में 10 महीने का श्रेष्ठ हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की जर्सी पहने बैठा नजर आ रहा है। आनंद मेहता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "सचिन सर, भले ही आपने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आप हमारे दिलों से कभी नहीं निकलेंगे। हमारे लिटिल मास्टर (श्रेष्ठ मेहता) की ओर से 'लिटिल मास्टर ब्लास्टर' को एक छोटी सी ट्रिब्यूट। दोस्तों, प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हमारा उद्देश्य इन तस्वीरों को सचिन सर तक पहुंचाना है।"

इस बीच ये फेसबुक पोस्ट इतनी ज्यादा शेयर की गई कि आखिरकार सचिन तेंदुलकर की नजरों में आ गई। यही नहीं, सचिन ने आनंद मेहता की इस पोस्ट को अपने अंकाउंट पर जगह देते हुए शेयर भी किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। सचिन ने लिखा, "ऐसी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं 10 महीने के श्रेष्ठ और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।''

गौरतलब है कि संन्यास के बावजूद सचिन की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि सचिन जहां भी जाते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं।हाल ही में सचिन बुशफायर बैश गेम के दौरान नजर आए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर की घटना के पीड़ितों के लिए पैसे जुटाने के लिए खेला गया था। इस मैच में वह पोंटिंग इलेवन टीम के कोच थे। इस मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी भी की। सचिन अब जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते नजर आएंगे जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cfXWyh

NZ vs IND 2nd Test Preview: India Face Stern New Zealand Test In Must-Win Encounter

Down 0-1 in the two-Test series, India have no choice but to go all out in conditions that they have historically always struggled in.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wUD0g5

Thursday, 27 February 2020

Watch: Pierre-Emerick Aubameyang Pulls Off Incredible Bicycle Kick Then Misses Sitter

Pierre-Emerick Aubameyang scored with a sensational bicycle kick and had a chance to seal the tie with the final kick of the game, but somehow fired wide from six yards out.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wbAthe

IND v NZ, 2nd Test (प्रीव्यू): न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारत की परीक्षा

IND v NZ, 2nd Test (प्रीव्यू): न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारत की परीक्षा Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च। विपरीत परिस्थितियों में सम्मान को ठेस पहुंचने और तकनीकी खामियों के खुलकर सामने आने के बाद भारत की मशहूर बल्लेबाजी लाइन अप को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा क्योंकि कीवी तेज गेंदबाज शार्ट पिच गेंदों के अपने मारक अस्त्र का खुलेआम इस्तेमाल करने के लिये तैयार हैं।

वेलिंगटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाये थे और टीम को दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय बल्लेबाजी को इस प्रदर्शन से बुरी तरह हिलाकर रख दिया और कोच रवि शास्त्री भी इससे सहमत हैं। शास्त्री ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह का झटका मिलना भी सही है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है। जब आप हमेशा खुले रास्ते पर चल रहे होते हैं और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद पड़ सकता है।’’

हेगले ओवल की घसियाली पिच पर शनिवार को विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों को और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने एक मैच को छोड़कर अब तक सभी मैच जीते हैं। शार्ट पिच गेंदों के धुरंधर नील वैगनर की इस मैच में वापसी हुई है और वे टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के साथ मिलकर राउंड द विकेट गेंदबाजी करके पसली को निशाने बना सकते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी।

भारत के लिये अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी साव ने नेट्स पर अभ्यास किया तथा कोच की निगरानी में उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की। इस बीच कप्तान कोहली ने भी उन्हें कुछ गुर सिखाये। शास्त्री ने कहा, ‘‘पृथ्वी खेलने के लिये तैयार है।’’ भारतीय टीम चाहेगी कि अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा में से कोई सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करे क्योंकि इनकी जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी से कोहली पर दबाव पड़ता है।

भारत के अंतिम एकादश में एक बदलाव होने की संभावना है। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में लिया जा सकता है। शास्त्री ने कहा कि इस पर फैसला कल किया जाएगा लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र के आलराउंडर को टीम में रखने के पर्याप्त संकेत दिये। उन्होंने कहा, ‘‘आप परिस्थितियों को देखते हो और यह भी पता करते हो कि गेंद कितनी स्पिन लेगी। अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी से निराश होगा।’’

जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है क्योंकि बायें हाथ के स्पिनर अजाज पटेल का बेसिन रिजर्व में खास उपयोग नहीं किया गया था। वैगनर की वापसी के बाद टीम प्रबंधन के लिये जैमीसन को बाहर करना मुश्किल होगा जिन्होंने टेस्ट पदार्पण पर ही शानदार प्रदर्शन किया।

जैमीसन और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में रखने के बारे में बोल्ट ने कहा, ‘‘यह केन (विलियमसन) के लिये अच्छा सरदर्द है। ’’ विकेट पर काफी घास है और क्यूरेटर के अनुसार उसमें पर्याप्त उछाल है। बोल्ट इसी तरह की पिच चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिहाज से देखें तो यह उत्साहवर्धक है। उम्मीद है कि विकेट ऐसा ही रहेगा। बादल छाये रहने और इस तरह के विकेट पर सीम और स्विंग मिलेगी।’’

भारतीयों के लिये बल्लेबाजी ही चिंता नहीं है क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का पहले मैच में खराब प्रदर्शन भी उसके लिये चिंता का विषय है। उनकी लेंथ सही नहीं थी और वे पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेटने में नाकाम रहे थे।

टीमें इस प्रकार हैं :-

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, अज़ाज पटेल

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल। मैच भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू होगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39agA8W

IND v NZ: दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही पुजारा-गावस्कर को देंगे पछाड़

IND v NZ: दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही पुजारा-गावस्कर को देंगे पछाड़ Image Source : GETTY IMAGE

वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट से हारने के बाद भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में 29 फरवरी से खेला जाएगा जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

दरअसल, मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 36 रन दूर हैं। अगर दूसरे टेस्ट में मयंक 36 रन बना देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में वह सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। मयंक ने अभी तक खेले 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 64.26 की औसत से 964 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम दर्ज है। कांबली ने महज 12 टेस्ट की 14 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस मामलें में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 1 हजार पूरे किए हैं। तीसरे नंबर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर के नाम 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि मयंक अंग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 35 और 59 रन की पारी खेली थी। ऐसे में मयंक से दूसरे टेस्ट में भारत की पारी को बेहतर शुरुआत देने उम्मीद जताई जा रही है। इस मैच में मंयक के साथ पृथ्वी शॉ का बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय माना जा रहा है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2T5Xefl

IND vs NZ: भारत के लिए आई बुरी खबर, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इशांत शर्मा

IND vs NZ: भारत के लिए आई बुरी खबर, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इशांत शर्मा Image Source : AP

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। ईशांत ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट झटके थे।

क्रिकबज के मुताबिक, ईशांत दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में इशांत पिछले महीने दिल्ली की ओर से खेलते रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट से उबरने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया था। हालांकि, क्रिकबज ने बताया कि इशांत ने गुरुवार को अपने गेंदबाजी अभ्यास के बाद टीम प्रबंधन को दर्द की सूचना दी थी। उन्हें शुक्रवार (28 फरवरी) को टेस्ट के लिए भेजा गया है जिसके रिजल्ट का इंतजार है।

दूसरा टेस्ट शनिवार से क्राईस्टचर्च में शुरू होगा। ऐसे में अगर इशांत अनफिट करार दिए जाते हैं तो उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पिछले नेट सत्र के बाद उमेश मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आए थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32wl3QL

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा जहां भारत सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार पर चर्चा की।

शास्त्री ने कहा, "यह लाल गेंद है, हम सफेद गेंद के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में स्थितियां काफी हद तक समान हैं। हम यहां कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। हम खराब खेले। ऐसा उलटफेर अच्छा है क्योंकि जब आप हर समय जीत रहे होते हैं तो आपके मानसिकता निश्चित हो जाती है। ये सीखने का मौका है, आप परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। यह एक अच्छा सबक है और लड़के चुनौती के लिए तैयार हैं।"

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वेलिंग्टन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। बुमराह ने इसी साल पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं। हालांकि वापसी के बाद से ही बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मोहम्मद शमी का भी रहा है।

कोच शास्ती ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, "बुमराह 5 या 6 विकेट झटकने के बहुत करीब है। यह कल भी हो सकता है। इसी तरह शमी (मोहम्मद) के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है।"

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टरचर्च में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PwaQOS

Injured Nick Kyrgios, Alex de Minaur Out Of Australia Davis Cup Tie

Nick Kyrgios is dealing with a wrist injury while Alex de Minaur continues to struggle with an abdominal tear that he picked up at the season-opening ATP Cup.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cfFF4g

पाक PM इमरान ने चैपल, रिचर्ड्स और वॉटसन को अपने घर पर किया इनवाइट, देखें Video

पाक PM इमरान ने चैपल, रिचर्ड्स और वॉटसन को अपने घर पर किया इनवाइट, देखें Video Image Source : FACEBOOK/IMRAN KHAN

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल, सर विवियन रिचर्ड्स और अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन को इस्लामाबाद स्थित अपने घर पर आमंत्रित किया। ​क्रिकेट जगत के ये सभी दिग्गज वर्तमान में पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए इस्लामाबाद में हैं।

वॉटसन ने एत वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इमरान खान, विवियन रिचर्ड्स और  ग्रेग चैपल बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ट्वीट के साथ वॉटसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अपने पसंदीदा खिलाड़ी और महान ऑल-राउंडर इमरान खान के साथ मुलाकात और बातचीत करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष था। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार जीवन जिया है! तो सर विव, ग्रेग चैपल और इमरान को सुनकर शानदार पुराने दिनों की याद आती है।"

वॉटसन और रिचर्ड्स मौजूदा पीएसएल सीजन में गत चैंपियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं हैं। रिचर्ड्स ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, "जब इमरान खान कप्तान थे, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मैच हमेशा रोमांचक हुआ करते थे, इस देश में खेल के पुनरुद्धार को देखना काफी खुश करने वाला है।"

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का 20 फरवरी से आगाज हो चुका है। ये पहली बार है जब पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच घरेलू सरजमीं पर खेले जा रहे हैं। करीब 1 महीने तक चलने वाली इस T20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें डेल स्टेन, शेन वॉटसन, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रेथवेट, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3a9G4TO

ताजिकिस्तान से 31 मार्च को फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

ताजिकिस्तान से 31 मार्च को फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम Image Source : PTI

भारतीय फुटबॉल टीम 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ फीफा अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच खेलेगी। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने हालांकि कहा कि मैच के लिए स्थल की पुष्टि बाद में की जाएगी।​ तजाकिस्तान, जो वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 121 वें स्थान पर है, ने हाल ही में अहमदाबाद के इका एरिना में हीरो इंटरकांटिनेंटल कप 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में भारतीय टीम पहले हाफ में 2-0 से आगे होने के बावजूद 2-4 से हार गई थी।

भारत के मुख्य कोच इगोर स्टैमैक ने कहा, "ताजिकिस्तान एशिया में एक सम्मानजनक पक्ष है और हम उनसे कड़ी चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए अपने अंतिम दो क्वालीफायर से आगे का आकलन करने का एक बड़ा मौका है। यह पता लगाना दिलचस्प होगा कि हमने हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में अपने अंतिम मुकाबले से अपने खेल को कितना आगे बढ़ाया है।"

ताजिकिस्तान, जिसे जापान, किर्गिज़ गणराज्य, म्यांमार और मंगोलिया के साथ रखा गया है, वर्तमान में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप एफ में पांच मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

दूसरी ओर, भारत अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है जिसमें तीन ड्रॉ रहे और पांच मैचों में उसे दो हार का सामना करना पड़ा है। भारतीट टीम 26 मार्च को भुवनेश्वर में होने वाले मैच में कतर का सामना करेगी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wMdjy3

Ashleigh Barty Sets Up Qatar Open Semi-Final Clash With Petra Kvitova

Ashleigh Barty has won her last three meetings with Petra Kvitova, including the quarter-finals of the Australian Open last month.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38cG1W8

IND vs NZ: कोच शास्‍त्री ने बताया, दूसरे टेस्ट में शुभमन और पृथ्वी में से कौन करेगा ओपनिंग

IND vs NZ: कोच शास्‍त्री ने बताया, दूसरे टेस्ट में शुभमन और पृथ्वी में से कौन करेगा ओपनिंग Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय टीम क्राईस्टरचर्च के हेगले ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज को लेकर संशय बना हुआ था कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कौन मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करेगा। लेकिन अब इस बात का खुलासा कोच रवि शास्त्री ने कर दिया है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ को फिट करार दिया। पृथ्वी शॉ को लेकर शास्त्री ने कहा, "पृथ्वी शॉ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

शॉ की खराब फॉर्म के सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा, "सभी को न्यूजीलैंड परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होगा। कोई भी दो कंडीशन समान नहीं होंगी। इंग्लैंड या न्यूज़ीलैंड में पहले दिन की पिच अलग होगी जो भारत में पहले दिन में होती है। पृथ्वी क्यों, हर किसी को इसी हिसाब से खुद को ढालना होगा।"

दूसरे टेस्ट में भारत को कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग को चुनना होगा। ऐसे में आर अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अश्विन के सवाल पर कोच शास्त्री ने कहा, "अश्विन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही परिस्थितियों के हिसाब से सही टीम चुनें और देखें कि एक खिलाड़ी हमारे लिए क्या कर सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अश्विन ने पिछले कुछ सालों में अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन कुछ भी हो, तो उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे वह निराश होंगे। वह आने वाले समय में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेंगे।"

गौरतलब है कि वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को इस सीरीज में हार से बचने के लिए दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TnyXjR

Novak Djokovic Reaches Dubai Championships Semi-Finals

Novak Djokovic also tightened his grip on the world number one ranking in the face of competition at this week's Acapulco event from second-ranked rival Rafael Nadal.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2HZpnhZ

Lewis Hamilton Shrugs Off Mercedes' Early Finish As Sebastian Vettel Sets Top Time

Lewis Hamilton will aim to equal Michael Schumacher's all-time mark of seven world titles this year.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VrIysu

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले सेहत के बारे में सोचें एथलीट: पूर्व तैराक थोर्प

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले सेहत के बारे में सोचें एथलीट: पूर्व तैराक थोर्प Image Source : AP

कैनबरा| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक ईयान थोर्प ने अपील करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को टोक्यो ओलम्पिक-2020 में हिस्सा लेने से पहले अपने स्वास्थ के बारे में सोचना चाहिए। थोर्प का यह बयान इसलिए आया है, क्योंकि जापान में इस समय भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस का जानलेवा प्रकोप है। जापान की राजधानी में इसी साल जुलाई-अगस्त में ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना है।

अंग्रेजी अखबार गर्डियन ने गुरुवार को थोर्प के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर चिंतित होता। हमें इस बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पहचानने की जरूरत है जो बता सके कि टीम के साथ क्या जोखिम हो सकता है। इससे दूसरे देशों का क्या खतरा है और हम कैसे उस तरह के ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं जो सुरक्षित हों और खिलाड़ियों को जोखिम न हो।"

उन्होंने कहा, "आपको यह समझना होगा कि ओलम्पिक खेलों से अलग तरह के जोखिम जुड़े हुए हैं, आतंकी हमले की भी धमकी है, और हम खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने से पहले इन तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए। मुझे लगता है कि यह फैसला निजी तौर पर खिलाड़ियों को लेना है कि क्या वो इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं या फिर वह अपने स्वास्थ को पहले रखेंगे।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wS0ZMN

Football: राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए 23 खिलाड़ियों में झिंगन और जेजे को किया गया शामिल

Football: राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए 23 खिलाड़ियों में झिंगन और जेजे को किया गया शामिल Image Source : TWITTER/INDIANFOOTBALL

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के कतर के खिलाफ फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिये लगने वाले 18 दिवसीय शिविर के लिये डिफेंडर संदीप झिंगन और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को शामिल किया गया। कतर के खिलाफ यह मुकाबला 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेला जायेगा।

झिंगन छह महीने पहले घुटने की चोट के कारण बाहर थे जबकि जेजे को पिछले साल जून में घुटने की चोट लगी थी। भुवनेश्वर में नौ मार्च से शुरू होने वाले ट्रेनिंग शिविर के पहले चरण के लिये कुछ 23 खिलाड़ियों को बुलाया गया है जबकि 20 अन्य खिलाड़ी आईएसएल के सेमीफाइनल खेलने के बाद 16 मार्च को शिविर से जुड़ेंगे।

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, सुभाशीष राय चौधरी, मोहम्मद रफीक अली सरदार
डिफेंडर : प्रतीक प्रभाकर चौधरी, शुभम सारंगी, सुभाशीष बोस, नरेंदर, आदिल खान, संदेश झिंगन
मिडफील्डर : रोलिन बोर्गेस, अमरजीत सिंह, जैकसन सिंह, नंदकुमार सेकर, लालेंग्माविया, विनीत राय, रेनियर फर्नांडिज, निखिल पूजारी, माविहमिंगथांगा, हलीचरन नारजरी, सहल अब्दुल समाद
फारवर्ड : फारुख चौधरी, जेजे लालपेखलुआ, लिस्टन कोलासो। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/386q4AD

Europa League: Arsenal Knocked Out In Dying Seconds By Olympiacos

Ajax, Celtic, Benfica and Porto went out but Manchester United hardly broke sweat after Simon Deli of Brugge conceded a penalty and earned a red card in the 23rd minute at Old Trafford and won 5-0.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wPbiRK

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20 में मेजबान अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20 में मेजबान अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा Image Source : AP

केपटाउन| दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार देर रात खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 97 रनों से हरा सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मेजबान टीम जवाब में 15.3 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई।

मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन सलामी बल्लेबाज हासी वान डर डुसैन ने बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 22, डेविड मिलर ने 15, ड्वयान प्रीटोरियस ने 11 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच सका। एडम जाम्पा ने दो और मिशेल मार्श तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए 120 रन जोड़े। वार्नर ने 37 गेंदों पर पांच चौके और पर दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। फिंच ने भी 37 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। अंत में स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। स्मिथ ने दो छक्के लगाए। मैथ्यू वेड ने 10 और मिशेल मार्श ने 19 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने सात रन बनाए। एगर भी एक रन बनाकर नाबाद रहे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3adCgkB

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी Image Source : PTI

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा। गुवाहाटी में खेले जाने वाले ये दो मुकाबले 5 अप्रैल और 9 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे जिनमें राजस्थान रॉयल्स घरेलू टीम के तौर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। ये दोनों मुकाबले रात 8 बजे से खेले जाएंगे।

बता दें, आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज 29 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स IPL 2020 में अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में करेगी। 

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम इस तरह है:- जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनाद्कट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम करन, एंड्रयू टाई।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2I0NkW0

IPL से पहले धोनी ने की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत, देखें VIDEO

IPL से पहले धोनी ने की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत, देखें VIDEO Image Source : MS DHONI

रांची| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब किसान बन गए हैं। यह सुनकर आपको भले ही आश्चर्य लग रहा हो, परंतु यह सौ फीसदी सही है। जी हां, इसकी जानकारी खुद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है।

बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर धोनी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह 'जैविक खेती' की शुरुआत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ धोनी ने लिखा है, "रांची में 20 दिनों में खरबूजा और पपीता की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है। इस बार बहुत उत्साहित हूं।" वीडियो में 'माही' खेती शुरू करने से पहले विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं। इस दौरान वे नारियल भी फोड़ते हैं। इसके बाद धोनी कुछ लोगों के साथ बुआई शुरू करते दिख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों धोनी रांची में हैं और मित्रों के साथ घूम भी रहे हैं। धौनी जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास भी कर रहे हैं और जिम में पसीना भी बहा रहे हैं। धोनी बुधवार को अपने कई पुराने मित्रों के साथ पतरातू घाटी, सिकिदरी घाटी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठाने भी पहुंचे थे। इस दौरान धोनी खुद कार चला रहे थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32tfClA

IPL 2020: Rajasthan Royals To Host Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders In Guwahati

IPL 2020: Rajasthan Royals will host Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders on April 5 and 9 respectively at the Barsapara Stadium, Guwahati.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32x67Sm

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें भारतीय बल्लेबाज: रहाणे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें भारतीय बल्लेबाज: रहाणे Image Source : GETTY

क्राइस्टचर्च। अंजिक्य रहाणे चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें और उस कोण से उठती गेंदों को समझे जो वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में उनके लिये दु:स्वप्न बन गयी थी। रहाणे ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सर्वाधिक 46 रन बनाये थे और उन्होंने उम्मीद जतायी कि हेगले ओवल की पिच पर घास होने के बावजूद उनकी टीम वापसी करेगी।

रहाणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें अधिक आक्रामक होना चाहिए लेकिन मजबूत इरादे और स्पष्ट मानसिकता से हमें मदद मिलेगी। ’’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमीसन ने क्रीज के कोण का इस्तेमाल करते हुए शार्ट पिच गेंदें की थी जिससे भारतीय बल्लेबाज नहीं समझ पाये थे।

रहाणे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेलिंगटन में उन्होंने उस कोण का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। क्रीज के बाहरी कोण से यह बीच से गेंदबाजी करना। शार्ट पिच गेंद करते समय वे कोण बदल रहे थे। मेरा मानना है कि उनकी रणनीति स्पष्ट थी।’’

भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप किसी खास शाट के बारे में सोचते तो आपको खुद पर भरोसा रखकर वह शाट खेलना चाहिए। आप खुद पर संदेह नहीं कर सकते। वेलिंगटन में जो कुछ हुआ हमें उसे भूलने की जरूरत है।’’

रहाणे के अनुसार यहां दो नेट सत्र का उपयोग उस कोण से सामंजस्य बिठाने के लिये किया जा रहा है जिसका नील वैगनर एंड कंपनी उपयोग कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यही कहता हूं कि कोशिश करो और एक टीम के रूप में हमने जो गलतियां की उनसे सबक लो। हमें उस कोण का अभ्यास करना होगा। हमने अभ्यास सत्र में भाग लिया और कल एक और अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। आपको उसका अभ्यास करना होगा और क्रीज पर अपनी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा।’’

चेतेश्वर पुजारा की पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 11 रन बनाने के लिये कड़ी आलोचना की गयी। रहाणे ने इस बारे में कहा, ‘‘पुजारा अपनी तरफ से कोशिश कर रहा था वह असल में रन बनाने पर ध्यान दे रहा था। लेकिन बोल्ट, साउदी और अन्य गेंदबाजों ने ज्यादा मौके नहीं दिये। यह सभी बल्लेबाजों के साथ होता है। मेरे कहने का मतलब है कि सभी बल्लेबाज इस दौर से गुजरते हैं।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2IceLMV

Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न| भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में न्यूजीलैंड को 4 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड हालांकि इतने रन भी नहीं बना पाई और भारतीय गेंदबाजों के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

न्यूजीलैंड के लिए कैटी मार्टिन ने 25 रन बनाए । मैडी ग्रीन ने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। एमिला केर ने अंत में 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने भारत को अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और 34 गेंदों पर चार चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। तानिया भाटिया ने 25 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्य क्रम बिखर गया और भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32xaD3h

Women's T20 World Cup: Shafali Verma, Bowlers Star As India Beat New Zealand By 4 Runs To Book Semi-Finals Spot

IND vs NZ: A superlative performance by the bowlers helped India notch up a narrow four-run win over New Zealand and book a semi-finals spot.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cbJ9EB

Wednesday, 26 February 2020

David Warner Reappointed As SunRisers Hyderabad Captain Ahead Of IPL 2020

David Warner has scored 562, 848, 642 and 692 runs -- finishing with the Orange Cap in 2015, 2017 and 2019 -- in four seasons he has played for SunRisers Hyderabad.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wU8FOR

जीवन के अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा

जीवन के अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा Image Source : MARIA SHARAPOVA

नई दिल्ली| पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा है कि वह अपनी जिंदगी के अगले सफर में मेहनत करेंगी, आगे बढ़ेंगी और बेहतर बनने की कोशिश करेंगी।

टेनिस से संन्यास लेने के बाद शारापोवा ने ट्वीटर पर लिखा, "टेनिस ने मुझे दुनिया दिखाई और इसने मुझे बताया कि मैं किस चीज की बनी हूं। इससे मैंने अपने आप की परीक्षा ली और मैंने अपने प्रगति को मापा। इसलिए मैं अपने जीवन के अगले अध्याय में चाहे कोई भी राह चुनूं, मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी, आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर होती रहूंगी।"

32 साल की शारापोवा ने बुधवार रात को टेनिस को अलविदा कह दिया। वह कंधे की चोट से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cefBpW

क्राईस्टचर्च की पिच बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, BCCI ने पूछा- पिच को पहचानिए

क्राईस्टचर्च की पिच बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, BCCI ने पूछा- पिच को पहचानिए Image Source : BCCI

क्राइस्टचर्च| बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की है। बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पिच को पहचानिए?" यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है।

भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी।

वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/382wFvO

"Need To Forget What Happened In Wellington": Ajinkya Rahane Ahead Of 2nd Test

Ajinkya Rahane is hopeful that a turnaround will happen on a green top at the Hagley Oval, which he reckons will be better for batting compared to the one they got in Wellington.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2waMDXo

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी Image Source : BCCI

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को ट्विटर पर वॉर्नर का एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

डेविड वॉर्नर ने वीडियो के माध्यम से कहा, "मैं इस आने वाले आईपीएल 2020 में कप्तानी करने के लिए रोमांचित हूं। मैं एक बार फिर टीम की अगुवाई करने का मौका देने के लिए SRH का बहुत आभारी हूं।"  उन्होंने आगे कहा, "मैं केन और भुवी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरह से आप लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में टीम का नेतृत्व किया, आप लोगों ने एक उत्कृष्ट काम किया। मुझे यह मौका देने के लिए एक बार फिर टीम प्रबंधन का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। मैं इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया था और वह IPL 2018 में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। उनकी जगह केन विलियमसन ने आईपीएल के 11वें सत्र में कप्तानी की थी। 

आईपीएल में वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। साल 2009 से आईपीएल का हिस्सा रहे वॉर्नर 126 मैचों में 142.39 की स्ट्राईक रेट और 43.17 की औसत से 4706 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 44 अर्धशतक निकल चुके हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VxgEM1

संजय मांजरेकर के मुताबिक पहले टेस्ट में इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाज रहे बेअसर

संजय मांजरेकर के मुताबिक पहले टेस्ट में इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाज रहे बेअसर Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER

नई दिल्ली| न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जाने से पहले उम्मीद थी कि भारतीय तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को नचाएंगे और ईशांत शर्मा की वापसी से टीम को और बल मिलेगा, लेकिन वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज और अब कॉमेंटेटर तथा विशेषज्ञ संजय मांजरेकर ने भारतीय गेंदबाजों की पहले टेस्ट में विफलता का कारण बताया है। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह के विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।"

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा। पहला टेस्ट 10 विकेट जीतकर मेजबान कीवी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीं, दूसरे टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया जिससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं ले पाए। सूजन के कारण का पता लगाने के लिए गुरुवार को शॉ का ब्लड टेस्ट होगा। यदि मेडिकल रिपोर्ट सही आती है, तो दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान निर्णय लिया जाएगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/393bU4F

IND v NZ: दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया ट्रेनिंग में हिस्सा

IND v NZ: दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया ट्रेनिंग में हिस्सा  Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं ले पाए, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सूजन के कारण का पता लगाने के लिए गुरुवार को शॉ का ब्लड टेस्ट होगा। यदि मेडिकल रिपोर्ट सही आती है, तो दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान निर्णय लिया जाएगा। अगर शॉ बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं होंगे तो वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।

शुभमन गिल का गुरुवार को नेट सत्र अच्छा रहा था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर शॉ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरे टेस्ट में मंयक अग्रवाल के साथ उतारा जाएगा। गुरुवार के नेट प्रैक्टिस दौरान हेड कोच रवि शास्त्री युवा बल्लेबाज गिल के सत्र पर अतिरिक्त ध्यान देते नजर आए। इस दौरान शास्त्री को गिल को फुटवर्क के बारे में कुछ तकनीकी जानकारी देते हुए देखा गया। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि शॉ के लिए ये सूजन गंभीर चिंता का विषय नहीं होगी।

बता दें कि पृथ्वी शॉ वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में फेल रहे थे। शॉ टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए थे। पहली पारी में शॉ को टिम साउथी ने 16 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरी पारी में बोल्ट ने उन्हें 14 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PrgSQK

NZ vs IND: Prithvi Shaw Skips Practice, Shubman Gill Likely To Make Test Debut

Shubman Gill had a good net session on Thursday and it is expected that he would be asked to open the innings alongside Mayank Agarwal if Prithvi Shaw is unable to make it.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ad7R5X

ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर की सगाई की घोषणा, शेयर किया ये पोस्ट

ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर की सगाई की घोषणा, शेयर किया ये पोस्ट Image Source : @GMAXI_32

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सगाई की घोषणा की। ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ फोटो शेयर करते हुए अपनी सगाई जानकारी दी। इस फोटो में विनी अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ नजर आ रही हैं। विनी रमन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की और खुलासा किया कि ग्लेन मैक्सवेल ने उनसे पिछले हफ्ते शादी के लिए प्रपोज किया था। पोस्ट के कैप्शन में विनी ने लिखा, "पिछले हफ्ते मेरे पसंदीदा व्यक्ति ने मुझसे शादी के बारे में पूछा #YES"।

View this post on Instagram

💍

A post shared by Glenn Maxwell (@gmaxi_32) on

ग्लेन मैक्सवेल की मंगेतर विनी रमन भारतीय मूल की हैं और ऑस्ट्रेलिया रहती हैं। मैक्सवेल और विनी काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से कुछ हफ्तों का ब्रैक लिया था। इसके बाद मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रैंड विनी का जिक्र करते हुए बताया था कि वह उनकी महिला मित्र थी जिसने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया। क्रिकेट में वापसी को लेकर भी उन्होंने विनी का शुक्रिया अदा किया था।

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है। मैक्सवेल बाईं कोहनी में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। 31 वर्षीय ऑलराउंडर की आर्थोस्कोपिक सर्जरी होनी है जिसके चलते उन्हे करीब 6 से 8 महीने खेल से दूर रहना पड़ सकता है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32wmWNp

Women's T20 World Cup, IND vs NZ, लाइव स्ट्रीमिंग: कब, कहां और कैसे देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व लाइव अपडेट

Live India vs New Zealand, Live Streaming Cricket, Women's T20 World Cup Image Source : GETTY IMAGES

India vs New Zealand, Live Streaming Cricket, Women's T20 World Cup

IND vs NZ Live: पहले दो मैचों में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश पर जीत से उत्साह से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 17 रन से और बांग्लादेश पर 18 रन से जीत दर्ज करने के लिये बहुत अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

भारत अभी पांच टीमों के ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी जो ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पहले दो मैचों में भारत ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की उम्मीद है।

INDW 17/1 (2.2)

 

9:32 AM प्लेइंग इलेवन:-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे। 

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हेले जेन्सेन, अन्ना पीटरसन, ली ताहुहु, लीग कास्पेरेक, रोजमेरी मेयर।

9:30 AM न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां​

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जाएगा?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां खेला जाएगा?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच जंक्शन ओवल, मेलबर्न में खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे से देख सकेंगे?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से लाइव देख सकेंगे।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप hotstar.com पर देख सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से। 

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लीग कास्पेरेक, जेस केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), केटी पर्किन्स, अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट , ली ताहुहु में से। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ThMOs1

South Africa vs Australia: David Warner, Aaron Finch Help Australia Clinch T20I Series Against South Africa

Aaron Finch was named man of the series for his aggressive batting and astute captaincy.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VsGd0n

Champions League, Lyon vs Juventus: Cristiano Ronaldo Draws Blank As Juventus Suffer Shock 1-0 Defeat Against Lyon

Lyon midfielder Lucas Tousart netted in the 31st minute to give Lyon a lead to defend when they head to Turin for the return leg on March 17.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2T29Nbx

Champions League, Real Madrid vs Manchester City: Kevin De Bruyne Helps Manchester City Stun Real Madrid

Real Madrid have now won only one of their last five games, with the Clasico against Barcelona in La Liga to come on Sunday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ThGGQx

ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर मानसिक मजबूती और तकनीक पर काम कर रही हैं मनु भाकर

ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर मानसिक मजबूती और तकनीक पर काम कर रही हैं मनु भाकर  Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर ने बुधवार को कहा कि उनका ध्यान अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती में सुधार करने पर है जिससे कि आगामी विश्व कप और तोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन सकें। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली मनु के लिए पिछला सत्र काफी सफल रहा जिसमें उन्होंने विश्व कप में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में पांच स्वर्ण पदक जीते।

मनु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा ध्यान अपनी तकनीक पर है क्योंकि यही हमें आगे ले जाता है। इसके अलावा मैं स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने पर भी काम कर रही हूं विशेषकर मानसिक फिटनेस पर।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य रूप से मैं अपनी मानसिक स्थिरता पर काम कर रही हूं। जब आपका मन एकाग्र होता है और आप अपने मन को शांत रखने के लिए ध्यान लगाते हैं तो इससे सोचने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।’’

यह पूछने पर कि वह कैसे धैर्य बकरार रखती हैं, युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि वह संगीत सुनकर किसी चीज से अपना ध्यान हटाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं सभी विचारों को स्वयं से दूर रखती हूं। मैं खुद को इससे दूर रखती हूं और संगीत सुनती हूं, ध्यान, डांस, डायरी लिखना और उपन्यास पढ़कर मन को दूसरी चीजों पर लगाती हूं जिससे कि अधिक ध्यान लगा सकूं।’’

मनु तोक्यो खेलों के दौरान पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि ओलंपिक नई चीज रहे इसलिए मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे इसके बारे में जानकारी दे।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vmxEtr

डे-नाइट टेस्ट से मुझे कोई गुरेज नहीं: ग्लेन मैकग्रा

डे-नाइट टेस्ट से मुझे कोई गुरेज नहीं: ग्लेन मैकग्रा Image Source : GETTY IMAGES

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा कि दर्शकों को लुभाने के लिये दिन-रात्रि टेस्ट मैच आगे बढ़ने का तरीका है। मैकग्रा ने कहा कि टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता खेल के लिये अच्छी है और शायद नये प्रशंसक टेस्ट प्रारूप की नयी चुनौती को अपनायेंगे।

मैकग्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशसंक हूं। मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम है और हमें खेल को तरोताजा बनाये रखना होगा ताकि लोग इसका लुत्फ उठायें। टी20 ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है, यह ज्यादा लोगों को क्रिकेट की ओर ला रहा है और यह शानदार है। उम्मीद है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को फायदा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें टेस्ट क्रिकेट को बनाये रखना होगा और इसे आगे बढ़ाना होगा और लोग इसे देखने आते रहें। मेरा मानना है कि इसका तरीका दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट होगा। मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं हालांकि चार दिवसीय टेस्ट का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। मैं पंरपरावादी हूं - पांच दिवसीय मेरी पंसद है।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3a7PYFr

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...