कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो सकती है। पाकिस्तान में फैले कोरोनावायरस की वजह से खिलाड़ियों का शिवर आयोजन करने की अनुमति नहीं मिली है जिस वजह से कहा जा रहा है कि पूरी टीम 40 दिन पहले इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। बता दें, इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट और टी20 मिलकर पाकिस्तान ने 25 खिलाड़ियों को चुना है।
इस दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुश्ताक अहमद को स्पिन सलाहकार के तौर पर न्युक्त किया गया है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते जब शीर्ष स्तर पर क्रिकेट की बहाली होगी तो कौशल की तुलना में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी।
मुश्ताक ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की श्रृंखला से कोविड-19 की परिस्थितियों के बारे में काफी कुछ सीख मिलेगी। कौशल की तुलना में खिलाड़ी की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी। ऐसी विषम परिस्थितियों में मेंटर की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण बन गयी है।’’
ये भी पढ़ें - यूनिस खान को कप्तानी से हटाने के 'मास्टर माइंड' थे मिस्बाह उल हक, पूर्व कप्तान ने अब कही ये बात
पाकिस्तानी टीम के 25 जून के आसपास इंग्लैंड पहुंचने की संभावना है जहां उसे जैव सुरक्षित वातावरण में टेस्ट और टी20 मैचों श्रृंखलाएं खेलनी है। टीम को इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिन के पृथकवास पर रहना होगा तथा उन्हें अलग थलग रहकर अभ्यास करना होगा।
मुश्ताक ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और कोचों को खेल की नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। हमें खाली स्टेडियमों में खेलना होगा। मुझे लगता है कि इस श्रृंखला से पहले इंग्लैंड में हमें जो समय मिलेगा उसमें खिलाड़ियों को इन चुनौतियों के लिये मानसिक तौर पर तैयार करना होगा।’’
ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा का है मानना है, कुछ और समय तक भारतीय टीम में खेल सकते थे युवराज
वहीं इस दौरे के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच न्युक्त किए गए यूनिस खान का कहना था "खिलाड़ियों के लिये बदले हुए हालात में ढलना कठिन होगा। कई मायनों में यह सीरीज काफी अहम है। दुनिया भर की नजरें इन दोनों टीमों पर होंगी। इंग्लैंड का दौरा वैसे भी हमारे लिये हमेशा महत्वपूर्ण रहता है।’’
यूनिस ने साथ ही कहा "कोरोना महामारी के चलते मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेलना खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होगा। इसमें सहयोगी स्टाफ की भूमिका अहम होगी। उन्हें इसका ध्यान रखना होगा।’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UxqADX
No comments:
Post a Comment