Reality Of Sports: केन विलियमसन ने बताया इस वजह से विराट कोहली बने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज

Monday, 8 June 2020

केन विलियमसन ने बताया इस वजह से विराट कोहली बने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज

Virat Kohli became record-breaking batsman because of this, Kane Williamson told  Image Source : GETTY IMAGES

भाारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। वह देश-विदेश हर जगह जाकर गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए रन बनाते हैं और अपनी छाप छोड़ते हैं। विराट कोहली के नाम इस समय कई रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं अभी उनके पास कई रिकॉर्ड तोड़ना भी बाकी है। कैसे विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में इतने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज बने इसका खुलासा अब उनके सबसे अच्छे दोस्त और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने किया है।

विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेंगे। इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहे हैं और सभी रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उनकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है।’

विलियमसन ने आगे कहा ‘विराट के पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है। काफी कम उम्र में उनसे मिलना और उनकी तरक्की और सफर को देखना शानदार रहा।’

ये भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर को है विश्वास, टीम इंडिया में नंबर चार पर वो कर चुके हैं अपनी जगह पक्की

इससे पहले केन ने कहा था कि वह विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। केन ने इसी शो पर कहा था ‘हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’

केन विलियमसन और विराट कोहली 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप से ही एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। केन ने आगे कहा ‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UpxE5e

No comments:

Post a Comment

रोहित-कोहली की जोड़ी ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, इस लिस्ट में पहुंचे सीधे तीसरे नंबर पर

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की लंबे समय के बाद वनडे में शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली जिसमें इन दोनों की जोड़ी अब वनड...