पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने करियर के दौरान घातक गेंदबाजी के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी खूब सुर्खियां बटोरी है। इन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया में 2005 के दौरान उन पर लगा रेप का आरोप। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर अख्तर पर रेप का आरोप लगा था। अख्तर को एक मैच के बाद ही पाकिस्तान यह कहकर भेज दिया गया था कि वह अनफिट है। अब अख्तर ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें इसमें घसीटा गया था।
हेल्लो ऐप से बात करते हुए शोएब अख्तर ने 15 साल पहले हुई इस घटना के बारे में कहा 'अटेम्प्ट ऑफ रेप का एक केस था, जो मुझपर डाल दिया गया था। मैं पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के बाद अनफिट हो गया था। सबको लगा शोएब भाई ही होंगे। दरअसल पाकिस्तान का कोई और क्रिकेटर था, जिसने यह किया था। उस क्रिकेटर के साथ किसी लड़की की मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। मैं खुलासा कर रहा हूं कि पाकिस्तान मैनेजमेंट, उस समय के पीसीबी चेयरमैन और उस समय के कप्तान ने मिलकर उस क्रिकेटर का नाम छुपा लिया था और मुझे वापस भेज दिया था।'
अख्तर ने आगे कहा अख्तर ने कहा, 'इसको लेकर अब विवाद शुरू हो सकता है। सेक्शुअल असॉल्ट का केस था, सब ने कहा अख्तर भाई ही होंगे, लोगों ने कहा यह पार्टी ब्वॉय है, प्ले ब्वॉय है। मैं आपको बता रहा हूं वो क्रिकेटर उस समय का सबसे शरीफ लड़का था, टीम को उसका नाम पता चल गया। मैंने पीसीबी से बाद में कहा कि आपको उसका नाम नहीं बताना मत बताओ सबको लेकिन मेरा नाम इस मामले से क्लियर करिए। पीसीबी ने ना उस खिलाड़ी का नाम बताया और ना मेरा ना क्लियर किया।'
ये भी पढ़ें - केन विलियमसन ने बताया इस वजह से विराट कोहली बने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज
इसी बातचीत के दौरान अख्तर ने अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाए। अख्तर ने बताया कि एक समय ऐसा था जब कुछ सीनियर खिलाड़ी उन्हें पीटने के लिए आ गए थे। अख्तर ने कहा 'बात 1999-2000 के आसपास की है। छह सीनियर खिलाड़ी, जिसमें एक ओपनर भी शामिल था, मुझे पीटने को आ गए थे। उन्होंने कहा कि तुम खुद को क्या समझते हो।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BOlHjh
No comments:
Post a Comment