वाशिंगटन। अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे वह दो दिन बाद होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएगी जो कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लास वेगास में होने वाला पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था।
मेयर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना वायरस के लिये उनका परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया है। उन्हें मंगलवार को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से भिड़ना था। मेयर अमेरिका की पूर्व ओलंपिक मुक्केबाज हैं।
उन्होंने पेशेवर सर्किट पर अभी तक जो 12 मुकाबले लड़े हैं उनमें सभी में उन्हें जीत मिली। इनमें से पांच मुकाबले उन्होंने नॉकआउट में जीते।
ये भी पढ़ें - युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार
इस मुक्केबाज ने कहा कि शनिवार को उनके परीक्षण का परिणाम आया है और वह वायरस से संक्रमित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम के बाकी अन्य सदस्यों के परीक्षण का परिणाम ‘नेगेटिव’ आया है। मैं आप सबके लिये मुक्केबाजी की वापसी को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित थी और अब मैं बहुत निराश हूं। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37chcKX
No comments:
Post a Comment