Reality Of Sports: MS Dhoni से बॉलिंग टिप्स मांगने पर दीपक चहर को मिला मजेदार जवाब

Monday, 8 June 2020

MS Dhoni से बॉलिंग टिप्स मांगने पर दीपक चहर को मिला मजेदार जवाब

MS Dhoni Gave Bowling Tips To Deepak Chahar In Death Over Against Him Image Source : IPLT20.COM

विकेट के पीछे खड़े रहकर अकसर महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों को टिप्स देते नजर आते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब अंतिम ओवरों में धोनी की चतुराई की वजह से टीम को विकेट मिले हैं और भारत ने हारा हुआ मैच जीता है। वहीं जब धोनी अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो गेंदबाज उनके आगे बेबस नजर आते हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि धोनी को गेंदबाजी करें तो करें कहां।

ऐसे में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले दीपक चहर ने धोनी से पूछा कि उनको अंतिम ओवर में कहा गेंदबाजी करनी चाहिए तो धोनी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत में एक फैन ने चाहर से पूछा था कि वह धोनी को डेथ ओवरों में किस तरह गेंदबाजी करना चाहेंगे? इस पर चाहर ने धोनी के मजाकिया जवाब को दोहराया। चाहर ने कहा, ''मैंने माही भाई से चार दिन पहले यही सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि नकल बॉल बढ़िया विकल्प है, लेकिन मैं जानता हूं कि नकल बाल को वह आसानी से सीमा पार पहुंचा सकते हैं। तब मैंने कहा कि वाइड यॉर्कर और वाइड स्लोअर बाउंस भी उनके खिलाफ बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा शुक्रिया मुझे बताने के लिए। नीलामी आने वाली है।''

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन श्रीलंका ने वनडे में अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्ज की थी जीत

इस दौरान चहर ने धोनी की जमकर तारीफ की। चहर ने कहा ''माही भाई को सब जानते हैं कि वह कितने कूल हैं। उनका क्रिकेट ज्ञान शानदार हैं। लंबे समय से कप्तानी करने के कारण वह जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। वह जानते हैं कि किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे करना है जो कि एक कप्तान का सबसे बड़ा गुण होता है।''

धोनी की कप्तानी में चहर ने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें भारतीय जर्सी पहनने का भी मौका मिला। चहर ने आईपीएल में अभी तक कुल 33 विकेट लिए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIYKpW

No comments:

Post a Comment

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...