Reality Of Sports: गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन से निराश हैं ईशांत शर्मा, ICC से की यह खास अपील

Friday, 12 June 2020

गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन से निराश हैं ईशांत शर्मा, ICC से की यह खास अपील

Ishant Sharma  Image Source : GETTY

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का मानना है कि गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान हो जायेंगी और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। 

भारत के लिये 97 टेस्ट खेल चुके ईशांत ने कहा कि अगर गेंदबाज खेल के प्रारूप में उपयोग की जाने वाली लाल गेंद को नहीं चमकायेंगे तो यह स्विंग नहीं होगी और इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें-  इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

21 साल के इस गेंदबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ शो में कहा, ‘‘अग हम लाल गेंद को नहीं चमकायेंगे तो यह स्विंग नहीं होगी और अगर यह स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान हो जायेंगी। मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की होनी चाहिए ना कि बल्लेबाजों के लिये फायदेमंद। ’’

इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 297 टेस्ट और 115 वनडे विकेट हासिल किये हैं। उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी ताकि सुनिश्चित हो कि वे लार का इस्तेमाल नहीं करें जैसा पहले करते थे। 

यह भी पढ़ें- आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दिए संकेत, विदेश में हो सकता है IPL 2020 का ओयजन

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज गेंद पर लार लगाने से बचने और गेंद को चमकाने से बचने की होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके लिये विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि हम गेंद को चमकाने के आदी हैं विशेषकर लाल गेंद को। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dXAs1f

No comments:

Post a Comment

U19 Women T20 World Cup 2025: 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, एक स्थान के लिए बना ऐसा समीकरण

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक तीन टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इनमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामि...