Reality Of Sports: EPL : मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को सता रहा है खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर, बताया यह कारण

Tuesday, 16 June 2020

EPL : मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को सता रहा है खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर, बताया यह कारण

Pep Guardiola Image Source : GETTY

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 100 दिन के बाद फिर से शुरू होने पर कई खिलाड़ी पूरी तरह मैच फिट नहीं होने के कारण चोटिल हो सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब तीन सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं। 

गार्डियोला ने इसे ‘तैयारियों में अविश्वसनीय कमी’ करार दिया क्योंकि सिटी ने अभी तक केवल अपनी टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला है। उसकी टीम अगले दो महीने में काफी व्यस्त रहेगी। सिटी को एफए कप में भी खेलना है और अगस्त के मध्य में उसे चैंपियन्स लीग में खेलना पड़ सकता है, इसलिए उसे एक अगस्त तक प्रति सप्ताह तीन खेलने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें-  वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

वह अपना पहला मैच गुरुवार को आर्सनल से खेलेगा। गार्डियोला ने वीडियो कॉल में कहा, ‘‘आप मुझसे पूछ रहे हो टीम कैसी है। कल हम टीम के स्तर को परखेंगे। हमने इन तीन सप्ताहों में अपनी टीम में भी प्रीमियर लीग की अन्य टीमों की तरह तैयारियों में अविश्वसनीय कमी देखी। यह जर्मनी या स्पेन जैसा नहीं था जिन्हें पांच या छह सप्ताह का समय मिला। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप तीन सप्ताह के अवकाश के बाद मैच खेल सकते हो लेकिन हम तो छुट्टियों में आराम ही फरमाते रहे और यही वजह है कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ’’ 

गार्डियोला ने कहा, ‘‘लेकिन हमें सत्र शुरू करके उसे समाप्त करना होगा ताकि सभी क्लबों का वित्तीय नुकसान जितना संभव हो कम किया जा सके। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2URevcM

No comments:

Post a Comment

इस खिलाड़ी को पहली बार मिली स्क्वाड में जगह, T20 क्रिकेट में बना चुका है कुल इतने रन

शुभम रंजने ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। अब उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें यूएसए ...