Reality Of Sports: इंग्लैंड-पाकिस्तान की आगामी श्रृंखला के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल - राशिद लतीफ

Monday, 22 June 2020

इंग्लैंड-पाकिस्तान की आगामी श्रृंखला के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल - राशिद लतीफ

It is difficult to predict the result of the upcoming series of England-Pakistan - Rashid Latif Image Source : AP

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि उनके देश और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमें कोविड-19 महामारी के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों में खेलेंगी। पाकिस्तानी टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिये रवाना होगी लेकिन उसके तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने से उसकी परेशानियां बढ़ गयी है। 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा जबकि तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 29 अगस्त से हैंडिंग्ले में खेली जाएगी। 

लतीफ ने कहा,‘‘यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि पाकिस्तान श्रृंखला जीत पाएगा या नहीं क्योंकि इस बार परिस्थितियां पूर्व के दौरों की तुलना में काफी भिन्न होंगी।’’ 

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का एक किस्सा साझा कर शोएब मलिक ने बताया कैसे है भारत-पाक के बीच दोस्ताना ताल्लुकात

उन्होंने कहा,‘‘और यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार यूनिस खान और मिसबाह उल हक के बिना हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आये थे।’’

पाकिस्तान ने 2018 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन हैंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान की तरफ से 37 टेस्ट मैच खेलने वाले लतीफ को नहीं लगता कि टीम में 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी होने के बावजूद प्रबंधन से जुड़ी कोई समस्या पैदा होगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आती क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह शांतचित इंसान है जिसने निजी तौर पर कभी किसी का रास्ता नहीं रोका। मुझे लगता है कि इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस तरह के बड़े दल की जरूरत भी है।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zVIxVz

No comments:

Post a Comment

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...