Reality Of Sports: कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ

Thursday, 4 June 2020

कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ

Football Image Source : GETTY

कोरोना महामारी के बीच खेलों को फिर से बहाल करने की प्रकिया तेज हो हो गई है। इस क्रम में तीन महीने पहले स्थगित की गई पुर्तगाली फुटबॉल लीग अब दर्शकों के बिना फिर शुरू हो गई जिसमें पहले मैच में बेनफिका ने तोंदेला से गोलरहित ड्रॉ खेला। स्टेडियम की सीटों पर दर्शकों की जगह क्लब के लाल और सफेद रंग के स्कार्फ रखे गए थे। 

इसके अलावा ‘ऑलवेज टुगैदर’ , ‘वेयरएवर यू आर’ और ‘ हेयर वी आर’ के बैनर रखे हुए थे। मैच से पहले बेनफिका के शुभंकर बाज मैदान के ऊपर उड़ता नजर आया। कोचों ने हालांकि कहा कि दर्शकों के बिना फुटबॉल बेमजा है। 

पुर्तगाली फुटबॉल लीग से पहले जर्मनी में बुंदेशलिगा लीग की शुरुआत की जा चुकी है। इस लीग को शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। हालांकि इस लीग में भी स्टेडियम के अंदर दर्शकों के आने पर पाबंदी है।

इस लीग में कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए अबतक सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले गए हैं। 

वहीं स्पेन की ला लिगा भी इसी महीने से शुरू होने वाली है। ला लिगा भी बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस लीग की तैयारी में खिलाड़ियों ने समूह की बजाय व्यक्तिगत ट्रेनिंग के विकल्प को चुना है।

इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजन की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस फुटबॉल लीग को भी बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gVbTEa

No comments:

Post a Comment

रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...