Reality Of Sports: एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

Monday, 15 June 2020

एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

After defeating Alexander Zverev, Novak Djokovic started crying on the court  Image Source : GETTY IMAGES

बेलग्रेड। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक एड्रियन ओपन में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद रोने लगे। जोकोविक ने रविवार को खेले गए मैच में ज्वेरेव को मात दी लेकिन वह टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सके।

इस टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद जोकोविक, ज्वेरेव और फिलिप क्राजिनोविक का जीत-हार का रिकार्ड बराबर का था, लेकिन फिलिप सर्वश्रेष्ठ गेम्स के अच्छे रिकार्ड के चलते दूसरे राउंड में पहुंच गए।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि वह जीत के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे।

ये भी पढ़ें - भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ियों ने फीफा से मांगी मदद

टेनिस डॉट कॉम के मुताबिक जोकोविक ने कहा, "मैं आज कोर्ट पर काफी भावुक हूं। बचपन की यादें ताजा हो गईं, जिसमें इस कोर्ट पर बड़े होने की यादें भी हैं। मैं यहां काफी युवा अवस्था में खेला था।"

उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं और यह आंसू खुशी के आंसू हैं। मैं जहां से आया हूं उस जगह को कुछ वापस देना चाहता हूं और अपने बचपन के बारे में सचेत रहना चाहता हूं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AI2q2y

No comments:

Post a Comment

Fauja Singh, Legendary Marathon Runner, Dies At 114 In Road Accident

Fauja Singh, the iconic runner who earned the tag of world's oldest marathoner, died at the age of 114 in a road accident on Monday fr...