Reality Of Sports: विराट कोहली के इस शतक ने दिलाई उन्हें टीम इंडिया में जगह, पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा

Thursday, 11 June 2020

विराट कोहली के इस शतक ने दिलाई उन्हें टीम इंडिया में जगह, पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा

Virat Kohli debut story century opening Former BCCI selector Dilip Vengsarkar Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की गिनती आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में का जीता है। हर किसी को विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय सफर के बारे में बता है कि कैसे उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करके अपनी बल्लेबाजी में धार लगाई और बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें टीम इंडिया में जगह कैसे मिली?

अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत को जिताया था जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। यह भी एक कारण है, लेकिन विराट कोहली को टीम इंडिया में जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेट में शतक लगाने के बाद मिली थी। इसका खुलासा खुद पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने किया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप वेंगसरकर ने कहा 'न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 240-250 का स्कोर बना। विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया था और उन्होंने नाबाद 123 रन बनाए थे। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया कि शतक लगाने के बाद उन्होंने टीम को मैच जिताया और नॉट आउट रहे। तभी मैंने सोचा कि इस लड़के को भारतीय टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए क्योंकि यह मानसिक रूप से परिपक्व है और फिर हमने उसे टीम में चुना। उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है।'

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर को बताया सबसे निडर खिलाड़ी, ट्वीट कर कही ये बात

वेंगसरकर ने आगे कहा 'ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स का टूर्नमेंट खेला जा रहा था। मैं नैशनल सिलेक्शन कमिटी का चेयरमैन था। हमने तय किया था कि इस समय ऐसे युवा खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं या खेलने के लिए तैयार हैं। खास तौर पर अंडर-23 प्लेयर्स। तो हमने विराट कोहली को टीम में चुना।'

विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 7240, 11867 और 2794 रन बनाए हैं। मौजूदा आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में नंबर दो, टी20 में 10वें और वनडे में शीर्ष पर हैं। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 43 शतक हैं और वह इस फॉर्मेट में सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम कुल 70 शतक दर्ज हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dVE7ge

No comments:

Post a Comment

14-Year-Old Ira Jadhav Smashes 346, Sets Record For Highest U19 Score By An Indian

Fourteen-year-old Mumbai opener Ira Jadhav became the first Indian to score a triple hundred in Under-19 cricket, when she made a 346 agains...