Reality Of Sports: शैनन गेब्रियल को है भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी पर भोरसा करेगा वेस्टइंडीज

Saturday, 20 June 2020

शैनन गेब्रियल को है भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी पर भोरसा करेगा वेस्टइंडीज

Shannon Gabriel Image Source : GETTY IMAGES

कैरेबियाई तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दबदबा बनाने के लिए वेस्टइंडीज अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेगा। चोट से वापसी कर रहे 32 साल के गेब्रियल ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में घर में मिली 2-1 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। 

गैब्रियल ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि पिछले साल वेस्टइंडीज में हमने जो किया उन योजनाओं को बहुत अधिक बदलना चाहिए। हमने गति का इस्तेमाल किया और इसने हमारे पक्ष में काम किया। हमने जो किया वह सफल रहा। मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसी किसी भी चीज़ को ठीक करना चाहिए जो खराब नहीं है।’’ 

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट गतिविधियों के रूकने के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा। गैब्रियल को 45 टेस्ट मैच का अनुभव है। 

वह इस दौरे पर रिजर्व खिलाड़ी है लेकिन उन्हें विश्वास है कि अगर वह आठ जुलाई तक पूरी तरह फिट हो गये तो टीम में वापसी कर सकते हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hJIxJl

No comments:

Post a Comment

5th Test: Karun Nair Keeps India Afloat; Chris Woakes' Injury Horror Dominate Headlines

On a tricky green pitch under overcast conditions, Karun Nair hit a fighting unbeaten 52 and took India to 204/6 in 64 overs at stumps on da...