Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा ‘आलू’

Thursday, 18 June 2020

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा ‘आलू’

Australian tennis star Nick Kyrgios calls ATP chief 'potato' Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न। अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख आंद्रिया गोडेंजी के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए उन्हें ‘आलू’ कहकर संबोधित किया। एटीपी टूर ने बुधवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उसने मार्च से ठप्प पड़े टेनिस सत्र की 14 अगस्त से वापसी की घोषणा की थी। 

इस ट्वीट में गौडेंजी का बयान भी दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है,‘‘यह वास्तव में सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाया है और हमें उम्मीद है कि स्थिति सुधरने के साथ हम कैलेंडर में अधिक टूर्नामेंट जोड़ सकते हैं।’’ 

विश्व में 40वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस ने इसके जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि गौंडेजी ने कोरोना वायरस के दौरान वास्तव में खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की। 

ये भी पढ़ें - जोओ फेलिक्स के शानदार प्रदर्शन से एटेलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 5-0 से हराया

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘खुश रहो दोस्त, आपने वास्तव में इस दौरान खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की। सच में आपने हमारे साथ कैसे सहयोगात्मक प्रयास किया, आलू।’’ 

किर्गियोस कोरोना वायरस के बावजूद अमेरिका में टेनिस सत्र शुरू करने का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले इस स्वार्थी कदम करार दिया था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30Tn3DV

No comments:

Post a Comment

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...