Reality Of Sports: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

Wednesday, 17 June 2020

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

nick hockley Image Source : GETTY

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड ने कहा है कि केविन राबर्ट्स ‘भरोसा और सम्मान’ खो चुके थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के शीर्ष पद से हटना पड़ा तथा उनकी जगह कार्यभार संभालने वाले निक हॉकले का काम किसी नये स्पिनर का डेब्यू मैच में ही विराट कोहली का सामना करने जैसा है। 

राबर्ट्स ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया था और उनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजली, किए ये भावुक ट्वीट

वह ऐसे समय में यह पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है। स्पीड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे। एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ‘‘सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया। जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये और वह संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाये। ’’ 

हॉकले के लिये अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन के साथ हुए 'कोहनी विवाद' पर 12 साल बाद खुलकर बोले गौतम गंभीर, दिया ये बयान

इसके अलावा टी20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है। स्पीड ने कहा, ‘‘कोई मुश्किल समय नहीं है। यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नये ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिये करने को कहा जाए। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निक हॉकले को नहीं जानता। मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UUWGcW

No comments:

Post a Comment

रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के हीरो हैं या विलेन? अनिल कुंबले के इस बयान से हो गया सब साफ

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रन का टारगे...