Reality Of Sports: अब एशलीग बार्टी ने भी जताई यूएस ओपन के आयोजन पर चिंता

Monday, 15 June 2020

अब एशलीग बार्टी ने भी जताई यूएस ओपन के आयोजन पर चिंता

Ashleigh Barty also expressed concern over the holding of US Open Image Source : GETTY IMAGES

ब्रिस्बेन। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन पर चिंता जतायी है। बार्टी को अभी फ्रेंच ओपन के खिताब का बचाव करने का मौका नहीं मिला क्योंकि सभी टेनिस प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। 

वह जानती हैं कि 2020 में विंबलडन नहीं होगा लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन को लेकर स्पष्ट फैसले का इंतजार कर रही हैं। 

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी यूएस ओपन के लिये खिलाड़ियों पर संभावित प्रतिबंधों और अन्य बदलावों को लेकर आशंकाएं जता चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - इबार को 3-1 से हराकर रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाए रखी

रिपोर्टों के अनुसार विश्व की नंबर दो महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप का खेलना भी संदिग्ध है। बार्टी ने एसोसिएट प्रेस को ईमेल भेजकर कहा, ‘‘मैं भी चिंतित हूं। मैं जानती हूं कि आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं लेकिन हर किसी को सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।’’ 

न्यूयार्क में अगस्त में इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के आयोजन पर अमेरिकी टेनिस संघ इस सप्ताह फैसला कर सकता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UIbA62

No comments:

Post a Comment

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...