Reality Of Sports: घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि : हरमनप्रीत

Thursday, 4 June 2020

घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि : हरमनप्रीत

घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि : हरमनप्रीत  Image Source : GETTY IMAGES

बेंगलुरू। हॉकी इंडिया द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित भारतीय पुरूष टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने गुरूवार को कहा कि उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत , महिला टीम की सदस्य वंदना कटारिया और मोनिका के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये जबकि महिला टीम की कप्तान रानी का नाम खेलरत्न पुरस्कार के लिये भेजा है।

पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल से अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं । मैं इसलिये कामयाब हो सका क्योंकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेरी मदद की। "

उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी टीम का खेल है और हम सभी टीम की सफलता के लिये खेलते हैं । अगर गोल होता है तो गोल करने वाले का नहीं पूरी टीम का श्रेय होता है ।"

हरमनप्रीत ने मोनिका, वंदना और रानी को भी बधाई देते हुए पिछले कुछ साल में उनके प्रदर्शन की तारीफ की । उन्होंने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना पिछले साल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘अपने घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही । वह जिंदगी भर याद रहेगा । हमारी टीम काफी संतुलित है और सभी ने जीत में योगदान दिया । अब हम ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे ।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dxsuvr

No comments:

Post a Comment

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Quinton de Kock record: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेटकीपर...