लास वेगास। शकूर स्टीवेन्सन ने वेगास में मुक्केबाजी की वापसी पर फिर से अपना दबदबा दिखाते हुए मंगलवार की रात को फेलिक्स कारबालो को छठे राउंड में ही नॉकआउट कर दिया। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद यह उत्तरी अमेरिका में आयोजित पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था।
अब तक 14-0 का रिकॉर्ड रखने वाले डब्ल्यूबीओ फीदरवेट चैंपियन स्टीवेनसन यहां पहुंचने के बाद से ही मुकाबले तक पृथकवास में रहकर अभ्यास कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने प्यूर्टोरिको के अनुभवी मुक्केबाज के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
अमेरिका के ओलंपिक रजत पदक विजेता स्टीवेनसन शुरू से ही कारबालो पर हावी हो गये और उन्होंने किसी भी समय अपने प्रतिद्वंद्वी को मौका नहीं दिया। पांचवें राउंड में उनके बायें हाथ पर चोट भी लगी लेकिन वह छठे राउंड में ही मुकाबला समाप्त करने में सफल रहे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hbPa6X
No comments:
Post a Comment