Reality Of Sports: एनबीए दिग्गज जॉर्डन और बेसबॉल खिलाड़ी ओलोंसो ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की

Monday, 1 June 2020

एनबीए दिग्गज जॉर्डन और बेसबॉल खिलाड़ी ओलोंसो ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की

NBA veteran michael Jordan and baseball player Olonso condemned racism in America Image Source : GETTY IMAGES

वाशिंगटन। एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह ‘गम और गुस्से’ में है। जॉर्डन से ट्विटर पर जारी बयान में कहा,‘‘मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाये।"

बेसबॉल टीम न्यूयॉक मेट्स के स्टार खिलाड़ी पेट अलोंसो ने पूरी घटना पर निराशा जताते हुए कहा,‘‘मेरे लब आजाद है और मैं चुप नहीं रहूंगा। जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से मेरा दिल टूट गया है।’’ 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी

25 साल के इस बेसमेन ले कहा ‘‘इस तरह के भेदभाव का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मैं लड़ूंगा और साथ दूंगा।’’ 

अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIotxK

No comments:

Post a Comment

Liverpool Host Leicester, Arsenal Prepare For Life Without Bukayo Saka

Christmas Premier League chart-toppers Liverpool are overwhelming favourites to see off struggling Leicester on Boxing Day (Thursday). fro...