Reality Of Sports: वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग

Friday, 5 June 2020

वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग

वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया है। सहवाग ने लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें 'सबसे अच्छे लोगों में से एक' करार दिया।

लक्ष्मण ने सहवाग की एक फोटो अपने साथि खिलाड़ियों को ट्रिब्यूट देने की अपनी उस मुहिम के हिस्से के रूप में साझा की जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सहवाग के आत्म-विश्वास और सकारात्मकता की तारीफ की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया।

लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए, सहवाग ने कहा, "आप एक महान दोस्त रहे हैं और भारतीय क्रिकेट में आपका अद्भुत योगदान है। सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं भ्राता।"

वीरेंद्र सहवाग ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के शानदार औसत से 8586 रन बनाए थे जिसमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। सहवाग के नाम टेस्ट में दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं। 

सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों में 42 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 319 रन की पारी खेली थी।

बता दें, वीवीएस लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह अगले कुछ दिनों तक उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है।

पहले दिन लक्ष्मण ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को याद किया था और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के सम्मान में भी ट्वीट किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEEdsf

No comments:

Post a Comment

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...