Reality Of Sports: हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में सामाजिक दूरी के नियम की उड़ी धज्जियां

Wednesday, 3 June 2020

हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में सामाजिक दूरी के नियम की उड़ी धज्जियां

Hungarian cup final  Image Source : TWITTER/ @SHAUNWALKER7

बुडापेस्ट होनवेड के खिलाड़ियों ने हंगरी कप फुटबॉल फाइनल जीतने के बाद भारी तादाद में जमा दर्शकों के सामने जश्न मनाया जो सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे । जोर्जे काम्बेर सबसे आगे खड़े थे जो जीत के सूत्रधार भी थे । हंगरी में फुटबॉल पिछले महीने की फिर शुरू हो गया । 

कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र बीच में रोक दिया गया था । अधिकांश आयोजकों ने हर दर्शक के बीच में तीन सीटें खाली रखने के नियम का पालन किया । लेकिन फाइनल में बाद दर्शकों ने नियम तोड़ दिया । 

जर्मनी में बुंदेसलीगा मैच दर्शकों के बिना हो रहे हैं ।इंग्लैंड, स्पेन और इटली में भी दर्शकों के बिना ही मैच होंगे । 

इस लीग को शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन इस बीच सभी मैचों में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्देशित सुरक्षा के सभी उपायों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

इस दिशा निर्देश में साफ तौर समाजिक दूरी का ख्याल रखने को कहा गया है। ऐसे में गोल करने के बाद कोई भी खिलाड़ी जश्न के दौरान अपने साथी से हाथ या फिर गले नहीं मिलेगा।

वहीं समय-समय पर खिलाड़ियों को हाथ को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए जबकि मैच के बाद मुंह पर मास्क लगाने जरूरी कर दिया गया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XwIM2s

No comments:

Post a Comment

IND vs AUS Live Streaming: फ्री में कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी-20 मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्...