Reality Of Sports: एसी मिलान को मात देकर कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंची जुवेंतस

Saturday, 13 June 2020

एसी मिलान को मात देकर कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंची जुवेंतस

AC Milan and Juventus Image Source : GETTY IMAGES

जुवेंतस इस साल कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। तुरीन के एलियांज स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में जुवेंतस ने एसी मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल फाइनल में प्रवेश किया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह मैच शुक्रवार को खाली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच वैसे चार मार्च को खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 के बाद यह इटली में खेला गया पहला मैच है।

13 फरवरी को खेले गए पहले चरण के मैच में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे चरण के मैच की शुरुआत से पहले इटली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों, इस बीमारी से लड़ रहे नर्स, डॉक्टरों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।

एसी मिलान ने शुक्रवार को बताया कि उसने कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए 650,000 यूरोज एकत्रित किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fiDAoB

No comments:

Post a Comment

IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG: पुणे के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के ब...