Reality Of Sports: श्रीसंत की वापसी की खबर से उत्साहित है यह खिलाड़ी कहा, 'नेट्स पर कर रहें हैं खतरनाक गेंदबाजी'

Friday, 19 June 2020

श्रीसंत की वापसी की खबर से उत्साहित है यह खिलाड़ी कहा, 'नेट्स पर कर रहें हैं खतरनाक गेंदबाजी'

sreesanth Image Source : GETTY IMAGES

स्पॉट फिक्सिंग मामले में 7 साल बैन झेलने के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीसंत पर साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई के इस फैसले को बदलकर 7 साल के बैन में बदल दिया था।

श्रीसंत का बैन इसी साल सितंबर में खत्म होगा और इससे पहले ही केरल क्रिकेट संघ यह घोषणा कर दी है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के आगमी सीजन में राज्य की टीम में मौका दिया जा सकता है।

श्रीसंत की वापसी की खबर सुनकर केरल रणजी टीम के उनके साथी खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। केरल के लिए खेलने वाले बल्लेबाज सचिन ने श्रीसंत की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की और नेट्स में उनकी गेंदबाजी के बारे में बताया।

श्रीसंत की वापसी पर सचिन ने कहा, " मैं काफी खुश हूं, क्योंकि वो मेरे भाई की तरह हैं। पिछले सात साल से मैं उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था कि वो आकर अच्छा करें। हम पिछले दो साल से एक साथ ट्रेन कर रहे हैं और उन्होंने मेरी काफी मदद भी की है।'' 

उन्होंने कहा, ''हम एक साथ अभ्यास कर रहे हैं और हमारा बॉन्ड भी काफी अच्छा है। वो नेट्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो जब भी मुझे गेंदबाजी करते हैं तो अपनी पेस और स्विंग के साथ आउट कर देते हैं। अभी भी उन्हें खेलना बहुत ही मुश्किल है।" 

हालांकि सचिन का मानना है कि श्रीसंत को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। वह मानसून सीजन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह मैदान पर ट्रेनिंग कर सकें।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zM60bx

No comments:

Post a Comment

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...