Reality Of Sports: मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है - एलिस पैरी

Friday, 19 June 2020

मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है - एलिस पैरी

I think Cricket Australia is ready for female CEO - Ellyse Perry Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी एलिसा पैरी ने कहा है कि उनका देश महिला सीईओ के लिए तैयार है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को निक हॉक्ले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित (सीईओ) नियुक्त किया है। उन्हें केविन रोबटर्स के पदस से इस्तीफा देने के बाद यह पद मिला है। रोबटर्स को कोविड-19 के मुश्किल समय में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही थीं।

पैरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है।"

पैरी के मुताबिक, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की मुखिया क्रिस्टिना मैथ्यूज इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें - जब कुलदीप यादव को मिली थी टेस्ट कैप, तो कुछ ऐसा कर रहे थे महसूस

उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि क्रिस के साथ बात आखिरी राउंड है। मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी नया है। सीए में कई महिलाएं उच्च पद पर काम कर रही हैं। बेलिंदा क्लार्क और स्टीफ बेलट्रेम उनमें कुछ नाम हैं।"

उन्होंने कहा, "हम जिस तरीके से काम करते हैं उसमें उनका रोल काफी अहम है।"

वहीं द आस्ट्रेलियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीए ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को सीईओ पद के लिए आवेदन देने को कहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2V0OBTQ

No comments:

Post a Comment

इतने बजे से शुरू होगा IND vs AUS के बीच तीसरा T20, जानें भारत में कैसे देखें Live स्ट्रीमिंग

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श हैं। दोनों टीमों के पा...