Reality Of Sports: कोरोना वायरस के बावजूद ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी

Wednesday, 17 June 2020

कोरोना वायरस के बावजूद ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी

football Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल शुरू करने को लेकर चल रहे विरोध के बावजूद ब्राजील में तीन महीने के बाद रियो लीग के जरिये फुटबॉल की वापसी होगी। रियो डि जेनेरियो की फुटबॉल संस्था ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगु के बीच गुरुवार को मरकाना के खाली स्टेडियम में रियो लीग का पहला मैच खेला जाएगा। 

इसके बाद वास्को डि गामा और मैकी के बीच रविवार को मैच होगा। इसे ब्राजीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो और फ्लेमेंगो की जीत के रूप में देखा जा रहा है जो देश में महामारी के प्रकोप के बावजूद फुटबॉल की वापसी के लिये मुहिम छेड़े हुए थे। 

रियो फुटबॉल संघ ने जब लीग का कार्यक्रम घोषित किया तब फ्लेमेंगो क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम राजधानी ब्राजीलिया में बोलसोनारो के साथ ही थे।

ब्राजील में कोविड-19 के कारण अभी तक 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अभी यह महामारी अपने चरम पर नहीं पहुंची है। रियो प्रांत में ही 8,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zHPfyd

No comments:

Post a Comment

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...