Reality Of Sports: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आईसीसी से की यह खास मांग

Sunday, 7 June 2020

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आईसीसी से की यह खास मांग

Former England captain made special demand to ICC for England-West Indies series Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को क्रिकेट में ज्यादा विकल्पों की मंजूरी देनी होगी। एथरटन ने कहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने होनी है और यह बायो सिक्योर वातावरण में होगी, इसलिए टीमों को ज्यादा विकल्प चाहिए होंगे।

एथरटन ने 'फॉलोइंग ऑन क्रिकेट' पोडकास्ट पर शॉन पोलक से बात करते हुए कहा, "अगर बल्लेबाज की उंगली में चोट लगती है और उसे एक्स-रे के लिए अस्पताल जाना पड़ा तो क्या उसे वापस आना होगा और अगर टेस्ट में देरी होती है तब क्या होगा? मुझे लगता है कि आपको एक या दो बार समझौता करना होगा।"

एथरटन ने कहा कि इस स्थिति में कन्कशन के नियम को विस्तार देना चाहिए होगा।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने वीडियो पोस्ट कर फैन्स से मांगा 'कैप्शन', भुवन बाम ने किया मजेदार कमेंट

उन्होंने कहा, "आपको याद है कि मार्नस लाबुशैन स्टीव स्मिथ के रूप में पहले कन्कशन थे। ऐसा हो सकता है कि थोड़े समय के लिए अगर किसी को चोट लगती है और उसे अस्पताल जाना पड़ा तो उसके लिए विकल्प मंजूर करना होगा। चाहे वो टूटी उंगली के लिए हो या मांसपेशियों के लिए।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y85TPL

No comments:

Post a Comment

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...