Reality Of Sports: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल हुए कोरोना संक्रमित

Saturday, 20 June 2020

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल हुए कोरोना संक्रमित

Nafees Iqbal Image Source : GETTY

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिये डेब्यू किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गये। 

‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं। 

चौंतीस साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिये 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले। पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे। 

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hK3nrP

No comments:

Post a Comment

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...