Reality Of Sports: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Saturday, 13 June 2020

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Shihid afridi Image Source : TWITTER/ SHAHID AFRIDI

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अफरीदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। मेरे शरीर में लगातार दर्द हो रहा था। इसके बाद जब मैंने टेस्ट कराया तो मेरा कोविज-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।'' 

उन्होंने कहा, मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि मेरी जल्दी ठीक होने की दुआ करें।

आपको बता दें कि बता दें कोरोना महामारी के शुरु होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MSKTax

No comments:

Post a Comment

Espanyol vs Real Madrid LIVE Streaming, La Liga 2024-25 LIVE Telecast: When And Where To Watch

Espanyol vs Real Madrid LIVE Streaming La Liga 2024-25 LIVE Telecast: When And Where To Watch from Latest All News, All Info, Sports News ...