कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने के लिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अगले हफ्ते से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग शुरू कर इसी महीने प्रदर्शनी मैच में हिस्सा भी ले सकते हैं। बशर्ते सरकार से इसकी स्वीकृति मिल जाए।
आउटडोर ट्रेनिंग को दोबारा शुरू करने की संभावना बढ़ गई जब देश सोमवार को पांच चरण के लॉकडाउन के लेवल तीन पर पहुंच गया। लॉकडाउन के लेवल तीन में गैर संपर्क वाले पेशेवर खेलों को देश के खेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने पर ट्रेनिंग और मैच दोबारा शुरू करने की इजाजत है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की खेल संस्थाओं ने सरकार के सामने प्रस्तुति दी है जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) भी शामिल है। इसके ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का जिक्र किया गया है।
खेल को दोबारा शुरू करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत सीएसए चाहता है कि सबसे पहले आईसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फ्रेंचाइजी क्रिकेटरों की मैदान पर वापसी हो। सीएसए इसके बाद आकलन करेगा कि खिलाड़ियों का शिविर के लिए दूसरे प्रांतों की यात्रा करना और फिर मैचों का आयोजन संभव है या नहीं।
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की ये भावुक तस्वीर शेयर कर इंग्लैंड क्रिकेट ने किया नस्लवाद का विरोध
इससे पहले सोमवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। पहले दिन फिटनेस पर ध्यान देने के बाद अब टीम मैदानी अभ्यास करती हुई दिखाई देगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने यह ट्रेनिंग शुरू की है जिसमें अधिकतर तेज गेंदबाज शामिल है। यह अभ्यास शिवर 12 दिन तक चलेगा जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है। पहले दिन के अभ्यास के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया।
जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं। इनमें सुरंगा लखमल, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZYBc1T
No comments:
Post a Comment