Reality Of Sports: इयान स्मिथ ने बताया, एडम गिलक्रिस्ट के कारण विकेटकीपरों के लिए बदल गया क्रिकेट का खेल

Tuesday, 2 June 2020

इयान स्मिथ ने बताया, एडम गिलक्रिस्ट के कारण विकेटकीपरों के लिए बदल गया क्रिकेट का खेल

Adam Gilchrist Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने इस खेल में विकेटकीपरों के लिए राह को मुश्किल बनाया है। स्मिथ का कहना है कि किसी भी टीम में अब विकेटकीपर की दूसरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी रन बनाने की हो गई है। अगर कोई खिलाड़ी यह सोचकर टीम में आता है कि उन्हें सिर्फ विकेटकीपिंग करना है तो यह उसकी भूल है। उसे टीम में बने रहने के लिए विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करनी होगी।

आईसीसी के पॉडकास्ट इनसाइड आउट में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, ''पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के सामने एक मुश्किल चुनौती दी। शानदार विकेटकीपिंग के साथ वह जिस तरह की आक्रमक बल्लेबाजी करते थे वह उनके खेल के स्तर और अधिक ऊपर ले गया।''

यह भी पढ़ें-  भारत को सेमीफाइनल में हराना बताया जिम्मी नीशम ने वर्ल्ड कप 2019 का सबसे यादगार पल

उन्होंने कहा, ''हमारे समय में किसी खिलाड़ी को विकेटकीपर के तौर पर उसकी काबिलियत देखकर टीम में शामिल करते थे और उसका मुख्य काम सिर्फ विकेकीपिंग होता था। अगर वह बल्लेबाजी के दौरान कुछ रन बनाकर टीम को योगदान देता था तो वह उसके लिए बोनस साबित होता था लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है।''

स्मिथ ने कहा, ''गिलक्रिस्ट ने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया। वह अन्य विकेटकीपरों के लिए काफी मुश्किल कर दिया। उनके बाद से एक मनाक तय हो गया है कि विकेटकीपर को बल्लेबाजी भी करनी आनी चाहिए कम से कम उसका औसत 30 के करीब तो होना चाहिए।''

यह भी पढ़ें- ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर मदुशंका की पुलिस रिमांड बढ़ी

स्मिथ खुद एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए 63 टेस्ट और 98 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2870 रन बनाए।

वहीं उन्होंने अपने करियर में विकेट के पीछे कुल 261 शिकार किए जिसमें 248 कैच और 13 स्टंप आउट शामिल है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dzvUOE

No comments:

Post a Comment

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...