कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत में इस महामारी के लगभग 2 लाख मामले आ चुके हैं जबकि 5600 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस मुश्किल दौर में भारतीय खिलाड़ियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कुछ खिलाड़ियों ने देश और राज्य सरकार के राहतकोष में पैसा दान किया है तो कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जागरुकता फैलाकर अपना योगदान दिया है।
इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में खाना और मास्क बांटकर लोगों की मदद की है। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''भारत की कोरोना के खिलाफ जंग में मोहम्मद शमी ने आगे आकर नेशनल हाइवे 24 पर उन लोगों को खाना और मास्क बांटे हैं जो घर जा रहे थे। इसी के साथ उन्होंने अपने सहसपुर वाले घर के पास खाना बांटना का सेंटर तैयार किया है।"
As #IndiaFightsCorona, @MdShami11 comes forward to help people trying to reach home by distributing food packets & masks on National Highway No. 24 in Uttar Pradesh. He has also set up food distribution centres near his house in Sahaspur.
— BCCI (@BCCI) June 2, 2020
We are in this together🙌🏾 pic.twitter.com/gpti1pqtHH
ये भी पढ़ें - मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे
लॉकडाउन के दौरान इस समय क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप पड़ी है। ऐसे में शमी भी घर पर अपना समय बिताने पर मजबूर हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर बल्लेबाज का चयन किया था।
शमी ने कहा “दोनों के आकड़ें अलग है और दोनों के खेलने का तरीका अलग है। एक बहुत आक्रामक है और एक शांत स्वभाव से खेलता है। विराट खुद रोहित की बल्लेबाजो को देखना पसंद करता है। वहीं मैं भी कह रहा हूँ कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है।”
इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा था "अगर टी20 विश्वकप से पहले आईपीएल होता है तो हमारे लिए ये अच्छा रहेगा। क्योंकि विश्वकप बड़ा टूर्नामेंट है और उससे पहले अगर आपको मैच खेलने को मिल जाता है तो वो लय वापस आ जाती है। ऐसे में विश्वकप से पहले आईपीएल होता है काफी फायदा होगा।“
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dl5nEt
No comments:
Post a Comment