Reality Of Sports: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

Thursday, 4 June 2020

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

Mohammad Azharuddin Image Source : (COLLAGE/MOHAMMAD AZHARUDDIN TWITTER)

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन  आखिरी बार 20 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे। अजहरुद्दीन  भारत के बेहतरीन बल्लेबाज के साथ सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। हालांकि साल 2000 में मैच फीक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया और उनका क्रिकेटिंग करियर वहीं ठहर गया।

इसके बाद से अजहरुद्दीन  क्रिकेट से अक्सर दूर ही रहे। कुछ एक अनाधिकारिक मैचों को छोड़कर उन्हें कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया। हालांकि हाल ही में वे एक बार फिर से बैट को अपने हाथ में थामें पुराने अंदाज में नजर आए हैं।

अजहर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने हाथ में बल्ला थामें हुए।

इस वीडियो में अजहर अपनी जादुई कलाई से कुछ आकर्षक शॉट खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने फ्लिक, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच और लेग साइड पर अपने पुराने अंदाज में शॉट लगाए।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''नॉक नॉक... बिल्कुल पुराने दिनों की तरह।''

अजहर के इस वीडियो को देखकर 90 के दशक के उन लोगों की यादें निश्चित रूप से जाता हो गई होंगी जो उनके इस शॉट के दिवाने हुआ करते थे।

आपको बता दें कि अजहरुद्दीन की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंने 174 वनडे और 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें उन्होंने 90 वनडे और 14 टेस्ट मैच जीते थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mv1lh9

No comments:

Post a Comment

रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...