बोरूसिया डार्टमंड ने अपने उन खिलाड़ियों का बचाव किया है जिन पर बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनने के कारण बुंदेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाये बिना घर पर नाई से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाये थे।
लीग के नियमों के तहत कोरोना वायरस महामारी के दौरान खिलाड़ियों को बाहरी लोगों से न्यूनतम संपर्क रखना है। इसके अलावा अधिकांश समय मास्क पहनना है।
डार्टमंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था।
आपको बता दें कि बुंदेशलिगा लीग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए कहा गया है जिसमें खिलाड़ियों को अपने चेहरे को मास्क से ढ़कना भी शामिल है।
हालांकि लीग ने पहले ही खिलाड़ियों को ऐसा निर्देश दे दिया था। लीग के सभी मैचों में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी खेले जा रहे हैं।
वहीं मैच के दौरान गोल दागने के बाद टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाकर या फिर गले मिलकर जश्न भी नहीं मना रहे हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YhsA4j
No comments:
Post a Comment