Reality Of Sports: मास्क के बिना वाली तस्वीर पर डार्टमंड ने अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

Friday, 5 June 2020

मास्क के बिना वाली तस्वीर पर डार्टमंड ने अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

Borussia Dortmund Image Source : TWITTER/ @MATSHUMMELS

बोरूसिया डार्टमंड ने अपने उन खिलाड़ियों का बचाव किया है जिन पर बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनने के कारण बुंदेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाये बिना घर पर नाई से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाये थे। 

लीग के नियमों के तहत कोरोना वायरस महामारी के दौरान खिलाड़ियों को बाहरी लोगों से न्यूनतम संपर्क रखना है। इसके अलावा अधिकांश समय मास्क पहनना है। 

डार्टमंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था। 

आपको बता दें कि बुंदेशलिगा लीग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए कहा गया है जिसमें खिलाड़ियों को अपने चेहरे को मास्क से ढ़कना भी शामिल है।

हालांकि लीग ने पहले ही खिलाड़ियों को ऐसा निर्देश दे दिया था। लीग के सभी मैचों में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी खेले जा रहे हैं।

वहीं मैच के दौरान गोल दागने के बाद टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाकर या फिर गले मिलकर जश्न भी नहीं मना रहे हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YhsA4j

No comments:

Post a Comment

IND vs PAK: एशिया कप ट्रॉफी विवाद में आया बड़ा अपडेट! BCCI ने ICC मीटिंग में उठाया मुद्दा

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। from India TV Hindi: sports Fee...