भारतीय कप्तान विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो उनका जोश देखने लायक होता है। उनकी यही उर्जा टीम के साथी खिलाड़ियों को भी मोटिवेट करने में मदद करती है। विराट कोहली का यह गुण देखकर टीम के साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने उन्हें शेर कहकर पुकारा है। अय्यर का कहना है कि जब विराट कोहली मैदान में एंट्री करते हैं तो अलग ही नजर आते हैं। आप इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स से इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए अय्यर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। अय्यर ने कहा 'जब वो (कोहली) टीम के अपने साथियों की तारीफ करते हैं तो यह शानदार अहसास होता है। वो सभी युवाओं के लिए आदर्श हैं।'
अय्यर ने आगे कहा 'वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो ऐसा लगता है कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वो कभी नहीं थकते और शेर की तरह एनर्जी से भरे रहते हैं। जब वो मैदान में एंट्री करते हैं तो अलग ही नजर आते हैं। आप इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।'
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से किया मना, सामने आई ये वजह
इसी के साथ अय्यर ने कहा है कि वह टीम इंडिया में नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अय्यर ने कहा 'अगर आप भारत के लिए एक साल तक उस स्थान पर खेल रहे हो तो मतलब आपने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बारे में और सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। जब चौथे नंबर को लेकर बहस चल रही है तब चौथे नंबर पर प्रदर्शन करना और पूरी तरह से अपनी जगह पक्की कर लेना काफी संतोषजनक है।'
अय्यर ने कहा 'लेकिन जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपको किसी भी क्रम को लेकर लचीलापन रखना होता है या जो भी टीम की जरूरत है। मुझे लगता है कि स्थिति के अनुसार मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hjBOFV
No comments:
Post a Comment