कोरोनावायरस के कहर के बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दर्शकों के बिना पेशेवर खेलों की बहाली के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है और ईसीबी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार की इस अनुमति के बाद इंग्लैंड अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो गया है।
कोरोना वायरस महामारी का फैलाव रोकने के लिये जारी ताजा स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देशों में खेल, मीडिया और संस्कृति मंत्री ओलिवर डाउडेन ने शनिवार को एक जून से दर्शकों के बिना प्रतिस्पर्धी खेलों की बहाली की अनुमति दे दी।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘‘हम इस फैसले से काफी खुश है। इससे दर्शकों के बिना पेशेवर और घरेलू क्रिकेट बहाल हो सकेगा। खिलाड़ी फिर अपने क्लबों के लिये खेल सकेंगे।’’
ये भी पढ़ें - ICC के नए दिशानिर्देशों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा 'हमें भी कुछ चाहिए ना'
इसने कहा,‘‘आने वाले सप्ताह में हम इन दिशा निर्देशों का अध्ययन करेंगे ताकि खेल बहाल करने को राजी क्रिकेट क्लबों की मदद कर सकें।’’
बोर्ड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करनी है। घरेलू क्रिकेट सत्र हालांकि बोर्ड ने एक अगस्त तक टाल दिया था।
ये भी पढ़ें - तो क्या पाकिस्तान को बाहर करने के लिए विश्वकप 2019 में इंग्लैंड से हारा भारत, मुश्ताक ने लगाया आरोप
गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं। जिसके चलते इंग्लैंड ऐसा पहला देश बना जिसके क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग करने मैदान में उतरे। जिस पर बोर्ड का कहना था कि वो सभी वेन्यु का इस्तेमाल खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए करेंगे। जिसके चलते हम उन्हें पूरी तरह से सुरक्षति माहौल दे सके।
बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बारे में सकरात्मक संकेत देने शुरू कर दिए हैं। इस तरह दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 8 जुलाई से खेली जा सकती है।
(With Bhasha Inputs)
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eAbKE4
No comments:
Post a Comment