Reality Of Sports: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम, 8 जुलाई को होगा पहला मैच

Monday, 8 June 2020

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम, 8 जुलाई को होगा पहला मैच

West Indies team Departs for England for Test series, first match to be held on July 8 Image Source : GETTY IMAGES

सेंटजोन्स। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड रवाना हो गयी। इससे पहले पूरी टीम का कोविड-19 परीक्षण करवाया गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आयी थी। सोमवार को वेस्टइंडीज के विभिन्न द्वीपों से खिलाड़ियों को दो विमानों से लाया गया और फिर वे विशेष विमान से इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिये रवाना हुए। 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचने पर पूरी टीम पृथकवास पर चली जाएगी ओर उनका फिर से कोविड-19 के लिये परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही टीम का सात सप्ताह का दौरा भी शुरू हो जाएगा जहां उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। 

तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट आठ जुलाई से साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। इन स्थलों का चयन इसलिए किया गया है कि क्योंकि इनमें स्टेडियम के अंदर या उसके पास में होटल है और इनमें जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली ने इस अंदाज में जीता था दुनिया का दिल

वेस्टइंडीज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई और जून में इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 

कप्तान जैसन होल्डर ने कहा,‘‘हम श्रृंखला के लिये इंग्लैंड जा रहे हैं और यह खेलों विशेषकर क्रिकेट के लिये यह बहुत बड़ा कदम है।’’ 

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रुमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच। रिजर्व खिलाड़ी : सुनील अंबरीस, जोशुआ डासिल्वा, शैनन गेब्रियल, कीन हार्डिंग, काइल मेयर, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शाइनी मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वार्रिकान। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BHaMYs

No comments:

Post a Comment

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...